नालंदा:देशभर में कोरोना वायरस का कहर जारी है और संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. वहीं, नालंदा में बुधवार को कोरोना से संक्रमित 45 मरीजों की पुष्टि हुई. इसके बाद कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 5 हजार 326 हो गई है. जिले के इस्लामपुर प्रखंड के रतनपुरा गांव में कोरोना संक्रमितों की संख्या में हो रही बढ़तरी से स्वास्थ्य महकमा में हड़कंप मचा हुआ है
नालंदा में ट्रक चालकों से फैल रहा कोरोना? रतनपुरा गांव में महामारी ने पसारे पांव
नालंदा में कोरोना संक्रमण मामले में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. वहीं, इस्लामपुर के रतनपुरा गांव में अब तक 70 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है. जिसके बाद नालंदा में कुली मरीजों की संख्या बढ़कर 5 हजार 326 हो गई है.
45 नए मरीजों की पुष्टि
सिविल सर्जन डॉ. राम सिंह ने बताया कि रतनपुरा गांव में 70 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इलाके के लोग दहशत में हैं. जिसको देखते हुए बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम को जिला स्तर से उस गांव में जांच करने के लिए भेजा गया. इसके अलावा भी प्रखंड स्तरीय टीम को भी उस गांव में भेजा गया. जिससे कि लोगों तक स्वास्थ्य सुविधा और इलाज की व्यवस्था करने का काम किया जा सके.
आए दिन बढ़ रही मरीजों की संख्या
सिविल सर्जन ने बताया कि एक गांव में कोरोना संक्रमण इतनी बड़ी संख्या में कैसे फैला, इसके कारणों का पता लगाया जा रहा है. लोगों के अनुसार इस गांव में ट्रक चालकों की संख्या काफी है. ऐसे में संभावना जतायी जा रही है कि ट्रक चालक के माध्यम से भी कोरोना संक्रमण फैल सकता है. हालांकि, ऐसे दूसरे राज्यों से आने वाले ट्रक चालकों की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को नहीं दी गई है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से रेगुलर कोरोना जांच के क्रम में रतनपुरा गांव में बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं.