बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालन्दा : खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर में लगी आग, चार लोग बुरी तरह झुलसे - fire in Nalanda

घर के सदस्यों ने आग को बुझाने की कोशिश की. लेकिन तब तक आग महिलाओं और बच्चों को अपने चपेट में ले चुकी थी.

इलाज के दौरान घायल
इलाज के दौरान घायल

By

Published : Jun 6, 2020, 10:10 AM IST

नालंदाःजिले के बिंद थाना क्षेत्र के मुसहरी गांव में खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर के पाइप में आग लग गई. ये आग पूरे घर में फैल गई. जिसमें 2 महिला और 2 बच्चे बुरी तरह झुलस गए.

खाना बनाने के दौरान लगी आग
घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि घर की महिलाएं रोजाना की तरह घर में खाना बना रही थीं. इसी दौरान गैस का पाइप लिकेज हो गया. जिससे सिलेंडर में आग लग गई और देखते ही देखते आग ने भयावह रूप ले लिया. आनन-फानन में घर के सदस्यों के जरिए आग को बुझाने की कोशिश की गई. लेकिन तब तक आग महिलाओं और बच्चों को अपने चपेट में ले चुका था.

अस्पताल में इलाज के दौरान घायल

ये भी पढ़ेंःCID अधिकारी को बंधक बनाकर अपराधियों ने 45 हजार नगद और लाखों का सोना लूटा

घायलों का चल रहा इलाज
इस अगलगी की घटना में चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए. झुलसे लोगों में 2 महिलाएं और 2 बच्चे शामिल हैं. घटना के बाद आनन-फानन में परिजनों ने सभी घायलों को बिंद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने चारों की हालत गंभीर देखते हुए बिहारशरीफ अस्पताल रेफर कर दिया. फिलहाल चारों को बर्न वार्ड में रखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details