नालंदा:जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. चंडी थाना क्षेत्र के गौड़ापर गांव के पास एक तेज रफ्तार एंबुलेंस ने सड़क किनारे खड़े ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी. जिससे एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई. वहीं, 3 लोग बुरी तरह से घायल हो गए.
नालंदा: सड़क हादसे में पति-पत्नी समेत एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत, 3 की हालत गंभीर - 4 people died in a road accident
बिहारशरीफ से पटना जा रही एंबुलेंस ने सड़क किनारे एक ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई. वहीं, 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों ने एंबुलेंस चालक पर तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने का आरोप लगाया.
बताया जाता है कि बिहार थाना क्षेत्र के चैनपुरा गांव की रहने वाली शोभा देवी अपने घर की छत से रविवार की रात 2 बजे गिर गई थी. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल लाया गया, लेकिन यहां से चिंताजनक हालात में उसे पटना रेफर किया गया. इसके बाद परिजन उन्हें बेहतर इलाज के लिए एंबुलेंस के माध्यम से पटना ले जा रहे थे. इसी बीच यह हादसा हो गया.
'तेज रफ्तार के कारण हुआ हादसा'
घटना में घायल परिजनों ने एम्बुलेंस चालक पर लापरवाही का आरोप लगाया है. पीड़ितों ने बताया कि गाड़ी की रफ्तार काफी तेज थी. जिसके कारण यह घटना हुई. इस घटना में शोभा देवी, वीरू पासवान, आशा देवी और सुदामा पासवान की मौत घटनास्थल पर हो गई. वहीं, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. साथ पीड़ित परिजनों से पूछताछ में जुट गई.