नालंदा: जिले के मानपुर थाना क्षेत्र के हरगामा पंचायत के बबन बीघा गांव में नहर में नहाने के दौरान 4 लड़कियां डूब गई. लड़कियों को डूबता देख एक युवक ने नहर में कूद कर उनको बचाने की कोशिश की. जिसमें वह किसी तरह से तीन बच्चियों को बचाने में सफल रहा. लेकिन एक बच्ची की डूबने से मौत हो गई. हादसे के बाद गांव में कोहराम मच गया.
नालंदा: नहर में नहाने गई 4 बच्चियां डूबी, 1 की मौत - नहर में नहाने गई 4 बच्चियां डूबी
घटना की सूचना मिलते ही पूरा गांव इकट्ठा हो गया और बचाने वाले युवक को शाबाशी देने लगा. ग्रामीणों का कहना है कि अगर युवक समय रहते नहीं पहुंचता तो एक बड़ा हादसा हो सकता था.
4 में से 3 की बच गई जान
लगातार हुई बारिश के कारण जिले के नदी, नाले और नहर पूरी तरह पानी से भरे हुए हैं. ऐसे में सुबह जब बच्चियां नहाने के लिए नहर में गई तो डूब गई. हो-हल्ला की आवाज सुनने के बाद गांव के ही एक युवक शिव शंकर कुमार ने नहर में कूद कर सभी बच्चियों को बचाने की कोशिश की. जिसमें पिंकी, रानी और नेहा को सकुशल बचा लिया गया. वहीं, उदय प्रसाद की 15 वर्षीय बेटी बबीता कुमारी की मौत हो गई.
युवक को मिली शाबाशी
घटना की सूचना मिलते ही पूरा गांव इकट्ठा हो गया और बचाने वाले युवक को शाबाशी देने लगा. ग्रामीणों का कहना है कि अगर युवक समय रहते नहीं पहुंचता तो एक बड़ा हादसा हो सकता था. वहीं, घटना की जानकारी मिलने पर मानपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया.