नालंदा:जिले के लहेरी थाना क्षेत्र में लहेरी मोड़ के पास पूर्व से घात लगाए लुटेरों ने स्वर्ण व्यवसायी से साढ़े 4 किलो चांदी की लूट चाकू की नोंक पर कर ली. यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. घटना सुबह के करीब 5 बजे की है. कुछ दिन पूर्व भी इसी थाना क्षेत्र में ज्वेलरी की दुकान से 10 लाख की चोरी भी हुई थी.
नालंदा: चाकू की नोंक पर स्वर्ण व्यवसायी से 4.5 किलो चांदी की लूट, वारदात CCTV में कैद
पीड़ित दुकानदार ने बताया कि वह बनारस से चांदी लेकर अपने घर बिहार शरीफ आ रहा था. इसी दौरान लहेरी मोड़ के पास 2 की संख्या में लूटेरों ने उससे चांदी, पैसे और मोबाइल लूट लिए.
पीड़ित दुकानदार ने बताया कि वह बनारस से चांदी लेकर अपने घर बिहार शरीफ आ रहा था. इसी दौरान वो भरावपर चौक से अपने घर के लिए रिक्शे लिया तभी लहेरी मोड़ के पास 2 की संख्या में लुटेरों ने उससे हाथापाई करने लगा. विरोध करने पर लुटेरों ने चाकू निकाल लिया और हंगामा करने पर जान से मारने की धमकी दी. उसके बाद लूटरों ने उससे चांदी, पैसे और मोबाइल लूट लिए. इस घटना में रिक्शा चालक की भी भूमिका संदिग्ध लग रही है.
जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई करने की बात कह रही है. सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. पुलिस अराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.