नालंदा: जिला में गुरुवार को कोरोनाविस्फोट हुआ है. जिले में 24 घंटे के दौरान 31 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए, जिसके बाद पूरे जिले में कोरोनाको लेकर एक बार फिर से भय का माहौल हो गया है. परबलपुर प्रखंड के बिसाई बिगहा गांव में एक साथ 21 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. पूरे गांव को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है. गांव में बैरिकेडिंग लगा दी गई है. गांव में दो दिन में 99 लोगों की जांच हुई, जिसमें 21 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए.
यह भी पढ़ें-मुंबई से भारी संख्या में बिहार लौट रहे प्रवासी, लॉकडाउन का सता रहा डर
21 लोग कोरोना संक्रमित
इस संबंध में यूनिसेफ के बीएमसी सह जांच दल के प्रभारी हरेकृष्ण ठाकुर ने कहा "बिसाई बिगहा गांव के 21 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. कुछ दिन पहले पटना से एक लड़का इस गांव में आया था. लोगों की आशंका है कि उससे पूरे गांव में संक्रमण फैला है. सभी को घर में ही क्वारंटाइन रहने और गांव के लोगों को पूरी तरह से सावधानी बरतते हुए दूरी बनाकर रहने का निर्देश दिया गया है."
सीआरपीएफ के दो जवान संक्रमित
अनुमंडलीय अस्पताल राजगीर में चल रहे कोरोना जांच में गुरुवार को पांच लोग पॉजिटिव पाए गए. गुरुवार को 156 लोगों की कोरोना जांच की गई. इन लोगों में सीआरपीएफ सेंटर के दो, गांधी टोला राजगीर का एक, नई पोखर का एक और नेकपुर का एक व्यक्ति शामिल है. सीआरपीएफ के जवानों को उनके केन्द्र के क्वारंटाइन सेंटर में भेज दिया गया है. वहीं, अन्य लोगों को होम आइसोलेशन में रहने को कहा गया है. जिले में फिलहाल 146 कोरोना के एक्टिव केस हैं.
यह भी पढ़ें-कोरोना की वजह से CM नीतीश की यात्राओं पर लगा ग्रहण !