बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा: हिरासत में हुई मौत मामले में 3 पुलिसकर्मी गिरफ्तार, फोटोग्राफ लेने पर भड़के आरोपी - Bihar News

नगरनौसा थानाध्यक्ष कमलेश कुमार, एएसआई बिजेंदर राय और चौकीदार संजय पासवान को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. तीनों को कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

नालंदा

By

Published : Jul 12, 2019, 7:39 PM IST

नालंदा: जिले में पुलिस कस्टडी में हुई मौत का मामला पूरे प्रदेश में तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले में प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी कमलेश कुमार सहित दो पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया है. वहीं, गिरफ्तार पुलिसकर्मी फोटोग्राफ लेने पर मीडिया पर ही भड़क गए.

मामला जिले के नगरनौसा थाना का है. यहां गणेश रविदास नाम के एक व्यक्ति की पुलिस हिरासत में मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने नगरनौसा थानाध्यक्ष कमलेश कुमार, एएसआई बिजेंदर राय और चौकीदार संजय पासवान पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई थी. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनों को गिरफ्तार किया है. तीनों को कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

मीडिया पर भड़के आरोपी पुलिसकर्मी

आरोपी फोटोग्राफ लेने पर भड़के
वहीं, गिरफ्तारी पुलिसकर्मी फोटोग्राफ लेने पर मीडिया पर ही भड़कते दिखे. उनका मानना था कि मीडिया कर्मी सुबह से फोटोग्राफ ले रहें हैं. लेकिन इस मामले में कोई उनसे सवाल तक नहीं पूछ रहा है. इस मामले की सच जानने की कोशिश तक नहीं की. हालांकि मीडिया कर्मियों के सवाल पूछे जाने के बाद वे चुप्पी साध ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details