बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा: इंटरमीडिएट परीक्षा के पहले दिन 28 परीक्षार्थी निष्कासित, 157 रहे अनुपस्थित

इंटरमीडिएट परीक्षा के पहले दिन जिले में 28 परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया. इसमें से सबसे अधिक 9 परीक्षार्थी एमवी काॅलेज से किए गए. वहीं, इंटरमीडिएट परीक्षा के पहले दिन 157 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.

28 student expelled during intermediate exam in nalanda
28 student expelled during intermediate exam in nalanda

By

Published : Feb 1, 2021, 9:03 PM IST

नालंदा:जिले में सोमवार को इंटरमीडिएट परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुई. वहीं, परीक्षा को कदाचारमुक्त कराने के लिए प्रशासन की ओर से पूरी तैयारी की गई थी. इसलिए परीक्षा के पहले दिन कदाचार के आरोप में कुल 28 परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया.

इन निष्कासित परीक्षार्थियों में से सर्वाधिक एमवी काॅलेज हिलसा से रहे. यहां से 9 परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया. इसके अलावा सोगरा काॅलेज बिहारशरीफ से 8, उच्च विद्यालय हिलसा से 5, पटेल काॅलेज हिलसा से 3, नालंदा विद्या मंदिर से 1, किसान काॅलेज से 1 और विवेकानंद मध्य विद्यालय राजगीर से 1 परीक्षार्थी निष्कासित किए गए.

परीक्षा देने से पहले छात्रों की जा रही जांच

ये भी पढ़ें- गया में BSEB के निर्देशों की अनदेखी, 2 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों के उतरवाए गए जूते

157 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित
बता दें कि इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर जिले में कुल 39 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इन सभी परीक्षा केंद्रों पर प्रथम पाली की परीक्षा में 28 हजार 1 सौ 81 परीक्षार्थी को सम्मिलित होना था. इसमें से 27 हजार 8 सौ 94 परीक्षार्थी शामिल हुए. वहीं 287 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहें. इसी प्रकार परीक्षा के द्वितीय पाली में 8 हजार 6 सौ 58 परीक्षार्थी को शामिल होना था, लेकिन 8 हजार 5 सौ 1 परीक्षार्थी शामिल हुए. इस तरह से कुल 157 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details