बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा में चिकेन पॉक्स का कहर जारी, एक ही गांव के 20 बच्चे ग्रसित - etv bharat news

बिहार के नालंदा में चिकेन पॉक्स का कहर जारी (Chicken Pox havoc in Konipar Village) है. बीते कुछ दिनों में 20 बच्चों में चिकेन पॉक्स पाया गया हैं. हालांकि प्रशासनिक रहे हैं. जिले के सिलाव प्रखंड में चेचक तेजी से फैलता जा रहा है. साफ- सफाई की उचित व्यवस्था नहीं होने के चलते सिलाव गांव के 20 से अधिक लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं. पढ़ें पूरी खबर...

नालंदा में चिकेन पॉक्स का कहर जारी
नालंदा में चिकेन पॉक्स का कहर जारी

By

Published : Nov 25, 2022, 6:30 PM IST

नालंदा: बिहार के नालंदा में चिकन पॉक्सका मिलना (Chicken Pox havoc in Nalanda) लगातार मिलना जारी है. दरअसल सिलाव प्रखंड के कोनीपर गांव में चिकन पॉक्स का कहर देखने को मिल रहा है. इस गांव के 20 बच्चों में चिकेन पॉक्स पाया (20 Child Infected With Chicken Pox in Nalanda) गया है. सभी को इलाज के लिए सिलाव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां इलाज कराया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:मुजफ्फरपुर: लदौरा में चेचक का प्रकोप, दर्जनों संक्रमित

सभी को इलाज के लिए लाया गया सिलाव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र:सिलाव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक ऋषिकेश पटेल ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई थी कि कोनीपर गांव में कुछ लोगों को चिकन पॉक्स हो गया है. जहां चिकित्सक की टीम पहुंची तो काफी संख्या में लोग चिकन पॉक्स के शिकार है. जिसके बाद सभी को इलाज के लिए सिलाव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है. जहां सभी का इलाज कराया जा रहा है.

चिकन पॉक्स मिलने के बाद लोगों में दहशत का माहौल:बता दें कि अचानक गांव में काफी संख्या में चिकन पॉक्स के मिलने के बाद लोगों में काफी दहशत का माहौल देखा जा रहा है. बच्चों का कहना है गले में घुटन महसूस कर रहे हैं और शरीर के हिस्से में दाने दाने फैल गया है. जिसके कारण उन्हें जलन भी हो रहा है.

"सूचना प्राप्त हुई थी कि कोनीपर गांव में कुछ लोगों को चिकन पॉक्स हो गया है. जहां चिकित्सक की टीम पहुंची तो काफी संख्या में लोग चिकन पॉक्स के शिकार है. जिसके बाद सभी को इलाज के लिए सिलाव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है. जहां सभी का इलाज कराया जा रहा है.":- ऋषिकेश पटेल, चिकित्सक, सिलाव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र

ये भी पढ़ें:नालंदा के सदर अस्पताल में शराबियों की ड्रामेबाजी से कर्मी परेशान, रोज-रोज पहुंच रहे शराबी

ABOUT THE AUTHOR

...view details