नालंदा: बिहार के नालंदा में चिकन पॉक्सका मिलना (Chicken Pox havoc in Nalanda) लगातार मिलना जारी है. दरअसल सिलाव प्रखंड के कोनीपर गांव में चिकन पॉक्स का कहर देखने को मिल रहा है. इस गांव के 20 बच्चों में चिकेन पॉक्स पाया (20 Child Infected With Chicken Pox in Nalanda) गया है. सभी को इलाज के लिए सिलाव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां इलाज कराया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:मुजफ्फरपुर: लदौरा में चेचक का प्रकोप, दर्जनों संक्रमित
सभी को इलाज के लिए लाया गया सिलाव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र:सिलाव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक ऋषिकेश पटेल ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई थी कि कोनीपर गांव में कुछ लोगों को चिकन पॉक्स हो गया है. जहां चिकित्सक की टीम पहुंची तो काफी संख्या में लोग चिकन पॉक्स के शिकार है. जिसके बाद सभी को इलाज के लिए सिलाव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है. जहां सभी का इलाज कराया जा रहा है.