नालन्दा.जिले में आज एक बार फिर से आग लगने की घटना देखने को मिली है. ये घटना सिलाव प्रखंड क्षेत्र की है. यहां में अग्नि के तांडव में करीब दो दर्जन किसानों के करीब 20 बीघे खेत में लगी खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. घटना की जानकारी मिलने पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया.
इसे भी पढ़ें:पटना: खड़े गेहूं की फसल में लगी आग, हुआ नुकसान
राख हो गई खड़ी गेहूं की फसल
जानकारी के अनुसार आग लगने की यह घटना सिलाव प्रखंड के जुनैदी गांव की है. यहां बिजली की चिंगारी ने देखते ही देखते आग का प्रचंड रूप ले लिया और गांव के दर्जनों किसानों के खेत में खड़ी फसल को जलाकर राख में बदल दिया. फायर ब्रिगेड कीटीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
जब तक आाग बूझती तब तक काफी देर हो चुकी थी. इस अग्निकांड में गिरीश प्रसाद, रविकांत प्रसाद, बृजभूषण पटेल, विजय कुमार, नवीन कुमार गौतम, धर्मेंद्र कुमार, शिवनंदन प्रसाद, निरंजन कुमार उर्फ बबलू, भूजल किशोर प्रसाद, इंदु देवी, विजेंद्र प्रसाद, पंकज कुमार, सूरज कुमार, सुनील प्रसाद, गोरेलाल, शशिभूषण प्रसाद, कुमार रुपेश पंकज, सत्येंद्र कुमार सातो, संजय कुमार, जितेंद्र कुमार, रामरतन प्रसाद, किशोर गोप ग्राम तारापुर आदि किसानों की खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई.