बिहार

bihar

ETV Bharat / state

किसानों के लिए श्राप बनी बिजली की चिंगारी, 20 बीघे की फसल राख

नालंदा में कई जगहों पर खड़ी फसलों में आग लगने की घटनाएं सामने आई हैं. ये सभी घटनाएं बिजली से निकली चिंगारी के कारण हुई हैं. किसानों को इससे बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है.

Nalanda
किसानों के लिए श्राप बनी बिजली की चिंगारी, 20 बीघे की फसल जलकर राख

By

Published : Apr 2, 2021, 12:48 PM IST

नालन्दा.जिले में आज एक बार फिर से आग लगने की घटना देखने को मिली है. ये घटना सिलाव प्रखंड क्षेत्र की है. यहां में अग्नि के तांडव में करीब दो दर्जन किसानों के करीब 20 बीघे खेत में लगी खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. घटना की जानकारी मिलने पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया.

इसे भी पढ़ें:पटना: खड़े गेहूं की फसल में लगी आग, हुआ नुकसान

राख हो गई खड़ी गेहूं की फसल
जानकारी के अनुसार आग लगने की यह घटना सिलाव प्रखंड के जुनैदी गांव की है. यहां बिजली की चिंगारी ने देखते ही देखते आग का प्रचंड रूप ले लिया और गांव के दर्जनों किसानों के खेत में खड़ी फसल को जलाकर राख में बदल दिया. फायर ब्रिगेड कीटीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

जब तक आाग बूझती तब तक काफी देर हो चुकी थी. इस अग्निकांड में गिरीश प्रसाद, रविकांत प्रसाद, बृजभूषण पटेल, विजय कुमार, नवीन कुमार गौतम, धर्मेंद्र कुमार, शिवनंदन प्रसाद, निरंजन कुमार उर्फ बबलू, भूजल किशोर प्रसाद, इंदु देवी, विजेंद्र प्रसाद, पंकज कुमार, सूरज कुमार, सुनील प्रसाद, गोरेलाल, शशिभूषण प्रसाद, कुमार रुपेश पंकज, सत्येंद्र कुमार सातो, संजय कुमार, जितेंद्र कुमार, रामरतन प्रसाद, किशोर गोप ग्राम तारापुर आदि किसानों की खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई.

कई जगहों पर फसलों में लगी आग
इस अगलगी में करीब 20 बीघे में लगी फसल को नुकसान हुआ है. इसके आलावा चातर पर गांव के समीप पनहेसा गांव के खंधा में भी 11 केवी बिजली प्रवाहित तार से निकली चिंगारी से आगलगी की घटना घटी.

हालांकि मौके पर पहुंची दमकलकी टीम ने कड़ी मशक्कत से आग को फैलने से रोक लिया गया और कई एकड़ में लगी फसलों को जलने से बचा लिया. किसानों की मानें तो आए दिन आगलगी की घटनाएं हो रही हैं. अधिकांश जगहों पर बिजली की चिंगारी किसानों के लिए श्राप बन रही है.

मुआवजे के लिए भेजी गई है रिपोर्ट
इलाके में आगलगी की सूचना मिलने पर अंचलाधिकारी सिलाव जितेंद कुमार सिन्हा एवं सीआई अमरेश कुमार उक्त स्थानों पर पहुंच फसल नुकसान का जायजा ले रहे हैं. इसी दौरान सीओ जितेंद कुमार सिन्हा ने बताया कि प्रखंड में कई जगहों पर बिजली की चिंगारी से आगलगी की घटना में करीब 20 बीघा में लगी गेहूं फसल जलकर राख हुई है.

जिन जिन किसानों के फसल को क्षति पहुंची है उसका आकलन किया गया है. आपदा के तहत निहित प्रावधानों के तहत हताहत हुए किसानों को उचित मुआवजे के लिए जिले के उच्च अधिकारियों को आवेदन भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details