नालंदा:जिले के दो अलग-अलग स्थानों पर करंट की चपेट में आने से महिला और एक पुरुष की मौत हो गई. पहली घटना नूरसराय थाना इलाके के जगदीशपुर तियारी गांव में घटी है. जहां खेत में काम कर रही महिला की करंट लगने से मौत हो गई. वहीं, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
नालंदा: करंट लगने से महिला समेत 2 की मौत - मुन्नी देवी
नालंदा के नूरसराय थाना इलाका और हरनौत थाना इलाके में करंट लगने से दो लोगों की मौत हो गई. वहीं, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
करंट लगने से हुई मौत
परिजनों ने बताया कि महिला खेत में काम कर रही थी. इसी दौरान पूर्व से गिरे विद्युत प्रवाहित तार के संपर्क में आकर करंट से वह झुलस गई. कुछ देर बाद ग्रामीणों की नजर महिला पर गई. जिसके बाद तार को हटाकर महिला को निकाला गया. स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में महिला को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
कार्य करने के दौरान लगा करंट
वहीं, दूसरी घटना हरनौत थाना इलाके में करंट से बिल्डर की मौत हो गई. मृतक की पहचान यूपी के कुशीनगर के चरैयासूजान थाना क्षेत्र के जवही दयाल गांव निवासी गोपीचंद पासवान के बेटे मनोज पासवान के रुप में हुई है. घटना की सूचना पाकर मौके पर आई पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मनोज हरनौत में जल नल योजना का टंकी के निर्माण का काम करता था. काम करने के दौरान करंट लगने से उसकी मौत हो गई.