नालंदा:बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban in Bihar) कानून लागू है. प्रदेश में जहरीली शराब से 40 से अधिक लोगों के जान गंवाने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कई बार समीक्षा बैठक की और शराबबंदी कानून को पूरी सख्ती से लागू कराने का निर्देश दिया. इसके बावजूद राजधानी पटना समेत पूरे प्रदेश में धड़ल्ले से शराब की तस्करी (Liquor Smuggling in Nalanda) जारी है. ताजा मामला नालंदा के नूरसराय थाना इलाके के डोईया गांव का है. जहां उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी करके भारी मात्रा में खेत के अंदर जमीन में गाड़कर रखी विदेशी शराब बरामद की है.
ये भी पढ़ें- बेगूसराय में केले के बगान से 108 कार्टन शराब जब्त, नए साल के जश्न में खपाने की थी तैयारी
इस संबंध में उत्पाद निरीक्षक विजय कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर ओमप्रकाश महतो के खेत में छापेमारी की गई. जहां जमीन के अंदर भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गयी है. ओम प्रकाश महतो शराब कारोबारी है. जहां से शराब बरामद की गयी है, वो शराब तस्कर की है. हालांकि तस्कर फरार है, जल्द ही उसकी गिरफ्तारी की जाएगी.