बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा में भीषण सड़क हादसे में दो मजदूर की मौत, 4 की हालत गंभीर - दो मजदूर की मौत

नालंदा में तेज रफ्तार की चपेट में आने से दो मजदूरों की मौत हो गई. वहीं, चार लोग गंभीर रुप से घायल हो गए हैं. जिन्हे रहुई रेफरल अस्पताल से गंभीर हालत में बिहार शरीफ सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

2 laborers died in a road accident
सड़क हादसे में 2 मजदूर की मौत

By

Published : Jul 30, 2020, 6:20 PM IST

नालंदा:जिले में तेज रफ्तार का कहर जारी है. ऐसे में आए दिन कोई न कोई व्यक्ति सड़क हादसे का शिकार होता रहता है. ताजा मामला रहुई थाना क्षेत्र इलाके के भेडा गांव के पास का है. जहां स्कॉर्पियो और ऑटो के बीच टक्कर हो गई. जिसकी वजह से ऑटो सवार 2 मजदूर की मौत हो गई. जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

सड़क हादसे में 2 मजदूर की मौत
घटना के संबंध में घायल मजदूरों ने बताया कि पटना से किसी संवेदक की ओर से इन मजदूरों को फोन करके काम के लिए बुलाया गया था. इसीलिए सभी मजदूर ऑटो पर सवार होकर बेगूसराय के हांसपुर गांव से पटना जा रहे थे. इसी दौरान भेंडा गांव के पास विपरीत दिशा से आ रही स्कॉरपियो ने सामने से आ रही ऑटो में सीधे टक्कर मार दी. इस घटना में एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे ने इलाज के क्रम में दम तोड़ दिया.

4 मजदूर की हालत गंभीर
घटना की सूचना मिलते ही रहुई थानाध्यक्ष स्वराज कुमार तुरंत घायलों को रहुई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया. चिकित्सकों ने गंभीर हालत देखते हुए सभी घायलों को बिहार शरीफ सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जिसमे अभी भी एक मजदूर की हालत नाजुक बनी हुई है. फिलहाल पुलिस की ओर से इस घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी गई है. वहीं, पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार सदर अस्पताल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details