नालंदा: जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र के अलग-अलग इलाके में भीषण सड़क हादसा हुआ है. पहली घटना काको विगहा गांव के पास घटी. जहां भूसे से भरे ट्रक में तेज रफ्तार बाइक सवार ने ठोकर मार दी. जिससे दोनों बइक सवार की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. वहीं, दूसरी घटना में 3 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए.
भीषण सड़क हादसा
घटना के संबंध में शेखर मुखिया ने बताया कि दोनों युवक शादी समारोह से अपने घर वापस आ रहे थे. इसी दौरान घर के ही पास सड़क किनारे खड़ी ट्रक में उन्होंने जोरदार ठोकर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए. पुलिस की मदद से ट्रक के अंदर फंसी बाइक को किसी तरह से बाहर निकाला गया.