नालंदा:चंडी थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग घटनाओं में एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई. जबकि एक अन्य शख्स जख्मी हो गया. पहली घटना चंडी थाना क्षेत्र के बढ़ौना पेट्रोल पंप के पास की है. वहीं, दूसरी घटना चंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत नरसंडा गांव की है.
नालंदा: अलग-अलग हादसों में महिला समेत 2 की मौत
नालंदा जिले के चंडी थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग हादसों में एक महिला और एक पुरुष की मौत हो गई, जबकि एक अन्य जख्मी हआ है. घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बताया जाता है कि चंडी थाना क्षेत्र में टेंपो और अज्ञात वाहन की टक्कर में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा जख्मी हो गया. स्थानीय मुखिया अविनाश कुमार निराला ने बताया कि देर रात रंजन कुमार पटना से अपने घर बारा बीघा नूरसराय लौट रहे थे. इसी दौरान बढ़ौना पेट्रोल पंप के समीप विपरीत दिशा से आ रहे अनियंत्रित वाहन ने टेंपो में ठोकर मार दी, जिससे टेंपो में सवार रंजन कुमार की मौत हो गई, जबकि चालक जख्मी हो गया.
नरसंडा गांव की है दूसरी घटना
वहीं नरसंडा गांव में सुबह सोना देवी बदौरा खंधा के बगल में खेत में घास काट रही थी. इसी दौरान बरसात के कारण बिजली के खंभे में पूर्व से करंट प्रवाहित हो रहा था. भूलवश वह बिजली के खंभे के संपर्क में आ गई. जिसके बाद करंट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. परिजनों ने मौत के लिए बिजली विभाग की लचर व्यवस्था को जिम्मेदार ठहराया है.