नालंदाःजिले में भीषण हादसे में एक ही परिवार को 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 लोग घायल हुए हैं. स्थानीय लोगों ने घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. गंभीर रूप से घायल 2 लोगों को पटना रेफर किया गया.
दुल्हन विदा कराकर लौट रही कार दुर्घटनाग्रस्त, 2 की मौत 6 घायल - Death in road accident in nalanda
चंडी थाना क्षेत्र में एक कार डिवाइडर से टकराकर हवा में करीब 20 फीट उछलने के बाद खेत में पलट गई. जिससे एक ही परिवार के 2 लोगों की मौत हो गई और 6 लोग घायल हुए हैं. सभी दुल्हन विदा कराकर लौट रहे थे.
चंडी थाना क्षेत्र का मामला
दरअसल, घटना चंडी थाना इलाके के बेलधन्ना गांव के पास की है. जहां एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई फिर सड़क पर करीब 20 फीट हवा में उछलकर खेत में पलट गई. सभी लोग चंडी थाना क्षेत्र के सतनाग गांव से टिंकू साव की पुत्री को विदा कराकर लौट रहे थे. तभी हादसे का शिकार हो गए.
2 की मौत, 6 घायल
मृतकों में बेना थाना क्षेत्र के सौरे गांव निवासी उमेश साव का 21 वर्षीय पुत्र जितेंद्र कुमार और सुधीर साव का 6 वर्षीय पुत्र राजा कुमार शामिल हैं. दोनों रिश्ते में चचेरे भाई थे. वहीं, जयराम साव, जितेंद्र साव, प्रिंस कुमार, मनीष कुमार, राजा कुमार, राजेश कुमार और पंकज कुमार जख्मी हुए हैं. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.