नालंदा: जिले में तेज रफ्तार का कहर जारी है. ऐसे में आए दिन कोई न कोई शख्स सड़क हादसे का शिकार होता रहता है. इसी क्रम में बिहारशरीफ के शहरी क्षेत्रों हुए अलग-अलग सड़क हादसों में दो की मौत हो गई. जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
ये भी पढ़ें-ऑक्सीजन सिलेंडर लदा पिकअप वैन दुर्घटनाग्रस्त, खलासी की मौत, चालक घायल
भीषण सड़क हादसा
बिहारशरीफ के एनएच-20 पर खड़ी ट्रक में अनियंत्रित कार ने टक्कर मार दी. जिसमें एक युवक सोनू कुमार की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो लोग सूरज कुमार और पुरुषोत्तम कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया.टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परख्च्चे उड़ गए.
चार लोग गंभीर रूप से घायल
घटना के सम्बंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि तीन लोग कार पर सवार होकर किसी निजी काम से जा रहे थे. जहां हाइवे पर कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी ट्रक में टक्कर मार दी. इस हादसे में सोहसराय थाना क्षेत्र के सिंगारहट निवासी चालक सोनू उर्फ़ मौलाने की मौत हो गई. जबकि मोगलकुआं निवासी सूरज कुमार और हरनौत निवासी पुरषोत्तम गंभीर रूप से घायल हो गए.