बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा: जमीन विवाद में 2 भाईयों ने की तीसरे सगे भाई की हत्या, आरोपी फरार - वेना थाना क्षेत्र

समस और कुंदन यादव ने फिरोज को किसी सुनसान जगह पर बुलाकर उसको पहले पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. बाद में उसकी गला दबाकर हत्या कर दी.

murder in land dispute in nalanda
नालंदा में हत्या

By

Published : Jan 12, 2020, 2:58 PM IST

नालंदा:जिले के वेना थाना क्षेत्र के अरौत गांव में 2 भाईयों ने मिलकर अपने तीसरे सगे भाई की हत्या कर दी. हत्या का कारण जमीन विवाद बताया जा रहा है. घटना की सूचना मिलते ही वेना थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे में ले लिया है. साथ ही, पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है.

3 दिन पहले हुई थी कहासुनी
मृतक का नाम फिरोज यादव है. वहीं, घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि कई दिनों से फिरोज का अपने 2 सगे भाई समस और कुंदन यादव से 10 कट्ठा जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. 3 दिन पहले भी तीनों की आपस में कहासुनी हुई थी. इसके अलावा समस और कुंदन यादव ने मिलकर फिरोज को जान से मारने की धमकी दी थी. जिसके बाद दोनों ने मिलकर फिरोज की हत्या कर दी.

जमीन विवाद को लेकर 2 भाइयों ने अपने तीसरे भाई की हत्या कर दी

दोनों आरोपी हैं फरार
जानकारी के अनुसार समस और कुंदन यादव ने फिरोज को किसी सुनसान जगह पर बुलाकर उसको पहले पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. बाद में उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. वहीं, घटना के बाद से दोनों आरोपी फरार बताए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details