बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा: कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 15 डाक कर्मियों को किया गया सम्मानित - नालंदा

डाक विभाग द्वारा बिहारशरीफ के प्रधान डाकघर में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले डाक कर्मियों सम्मानित किया गया.

Nalanda
नालंदा

By

Published : Oct 9, 2020, 9:52 PM IST

नालंदा: डाक विभाग द्वारा बिहारशरीफ के प्रधान डाकघर में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले डाक कर्मियों को पुरस्कृत किया गया. डाक विभाग ने वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान कर्मियों द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्य को लेकर इस सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें 15 डाक कर्मी को अलग-अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया.

बिहारशरीफ प्रधान डाकघर के डाक अधीक्षक उदय सिंह ने बताया कि 9 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक राष्ट्रीय डाक सप्ताह मनाया जा रहा है. भारतीय डाक विभाग द्वारा प्रत्येक वर्ष डाक सप्ताह का आयोजन किया जाता है. इस डाक सप्ताह के दौरान प्रत्येक दिन को स्पेशल डे के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है. इस दौरान डाक विभाग द्वारा बैंकिंग डे, बिजनेस डे, आधार डे, फिलाटेलिक डे के रूप में मनाया जा रहा है.

15 कर्मियों को किया गया सम्मानित
इस मौके पर शुक्रवार को 15 कर्मियों को सम्मानित किया गया. जिसमें एकंगरसराय पोस्ट आफिस के संजीत कुमार, बिहराशरीफ प्रधान डाकघर के कुमार अभिषेक और नालंदा उप डाकघर विकास कुमार को प्रशंसा पत्र और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर डाक निरीक्षक मनोरंजन कुमार, रतिकांत कुमार, संजीव सुमन झा, परिवार निरीक्षक रामाशीष प्रसाद, प्रधान डाकपाल अमलेश कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details