नालंदा(अस्थावां): सारे थाना क्षेत्र के ओंदा गांव के जिराईन नदी के पास से छापेमारी में भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामदकिया गया. शराब कारोबारी नदी के किनारे ट्रक खड़ा कर खेप उतारने के फिराक में थे. ट्रक में पुराना फर्निचर, टीवी, सहित घरेलु समान के नीचे शराब का कार्टन रखा हुआ था ताकि बाहर से देखने वाले को यह लगे कि घरेलू सामान एक जगह से दूसरी जगह ले जाया रहा है.
ये भी पढ़ें-बिहार के राजस्व में शराबबंदी के बावजूद इजाफा, जानिए कैसे हुआ यह मुमकिन
'पुलिस अधीक्षक नालंदा के दिशा निर्देश पर आगामी होली पर्व और पंचायत चुनाव के दृष्टिकोण से जिले में शराब के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया. झारखंड पुलिस को चकमा देकर शराब बिहार में लाया गया था. गुप्त सूचना मिली कि भिखनी बिगहा गांव में दूसरे राज्य से शराब की बड़ी खेप आ रही है. सुचना मिलते ही छापेमारी दल में पुलिस इंस्पेक्टर दिलीप कुमार, सारे थानाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह,एएस आई विजय कुमार ने कारोबारी सहित ट्रक में रखा शराब बरामद कर लिया.'-सिब्ली नोमानी, डीएसपी
विदेशी शराब बरामद
डीएसपी ने कहा कि तरस्कर काफी होशियारी से ट्रक में शराब घरेलू सामान के नीचे छुपा कर लेकर आ रहा था. शराब कारोबारी की पहचान छबिलापुर थाना क्षेत्र के बेलदार बिगहा निवासी राजु कुमार उर्फ पटेल कुमार, मानपुर थाना क्षेत्र के दरियापुर गावं निवासी भुनेश्वर कुमार और सारे थाना क्षेत्र के भिखनी बिगहा गांव निवासी विक्की कुमार के रूप में की गई है. उन्होंने बताया कि शराब तस्करी में लिप्त कारोबारी पर आर्थिक अनुसंधान तहत कार्रवाई की जाएगी.