बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा: सात विधानसभा सीटों पर 144 उम्मीदवार चुनावी मैदान में, प्रशासनिक तैयारियां पूरी - नालंदा

जिले में आगामी 3 नवंबर को होने वाले चुनाव में कुल 21 लाख 70 हज़ार 709 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है.

Nalanda
नालंदा

By

Published : Nov 1, 2020, 9:58 PM IST

नालंदा: जिले में आगामी 3 नवंबर को होने वाले मतदान को लेकर चुनाव प्रचार थम चुका है. रविवार की शाम 5 बजे चुनाव प्रचार खत्म हो गया. प्रत्याशी अब डोर-टू-डोर मतदाताओं से मिलने का काम कर रहे हैं और अपने अपने पक्ष में मतदाताओं को गोलबंद करने में जुट गए हैं. जिले की कुल 7 विधानसभा सीटों के लिए होने वाले चुनाव में 144 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

जिले में आगामी 3 नवंबर को होने वाले चुनाव में कुल 21 लाख 70 हज़ार 709 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है. जिले के सभी 7 विधानसभा सीटों के लिए होने वाले चुनाव में प्रचार के अंतिम दिन प्रत्याशियों ने जमकर जोर आजमाइश की.

दूसरे चरण में 144 प्रत्याशी चुनाव मैदान में
किसी ने चुनावी सभा किया तो किसी ने जनसंपर्क के माध्यम से मतदाताओं को गोलबंद करने का प्रयास किया. किसी प्रत्याशी ने नुक्कड़ सभा के माध्यम से लोगों तक अपनी बात रखने का काम किया. वहीं कई प्रत्याशियों के स्टार प्रचारक अपने-अपने प्रत्याशियों के पक्ष में मतदाताओं को गोलबंद करते देखे गए. सभी 144 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आगामी 3 नवंबर को होना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details