नालंदा (हरनौत):बिहारमें तेज रफ्तार का कहर जारी है. ऐसे में आए दिन कोई न कोई शख्स सड़क हादसे का शिकार होता रहता है. वहीं, गुरुवार को हरनौत के एक किशोर की समस्तीपुर में दो वाहनों के बीच हुई टक्कर में मौत हो गई. किशोर की मौत के बाद मुआवजे की मांग को लेकर शव को सड़क पर रखकर सड़क जाम कर दिया गया. जिसकी वजह से घंटों आवागमन बाधित रहा. इस दौरान स्थानीय लोगों ने सरकार के खिलाफ जमकर हंगामा किया.
नालंदा: सड़क हादसे में किशोर की मौत, मुआवजे की मांग को लेकर हुआ हंगामा - सौरभ कुमार
नालंदा जिले के हरनौत के एक किशोर की सड़क हादसे में मौत हो गई. युवक की मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया. जिसकी वजह से एनएच-20 पर घंटे तक आवागमन बाधित रहा.
किशोर की मौत के बाद हंगामा
बताया जा रहा है कि सेंट्रल बैंक के पास रहने वाले धूरी रविदास का 14 वर्षीय पुत्र सौरभ कुमार ट्रक पर खलासी का काम करता था. ट्रक से बिचाली लेकर समस्तीपुर गया था. जहां दूसरी दिशा से आ रहे ट्रक से उसकी टक्कर हो गई. दुर्घटना में किशोर की मौत हो गई. वहीं, इस घटना के बाद एफआईआर दर्ज कर पोस्टमार्टम कराया गया. इसके बाद शव को हरनौत लाया गया. जिसके बाद मुआवजे की मांग को लेकर बाजार में एनएच-20 को जाम कर आवागमन बाधित कर दिया गया. मृतक के परिजन चार लाख रुपये के मुआवजे की मांग कर रहे थे. सड़क जाम के दौरान दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई. पुलिस जाम हटाने के लिए काफी मशक्कत कर रही थी, लेकिन सड़क जाम कर रहे लोग मानने को तैयार नहीं थे.
20 हजार की दी सहायता राशि
थानाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह और सीओ अखिलेश चौधरी ने मौके पर पहुंचकर मृतक के परिजनों से बात की. इसी बीच सामाजिक कार्यकर्ता चंद्र उदय कुमार मुन्ना पहुंचे. मृतक के परिजनों से बात कर अधिकारियों को अवगत कराया. उसके बाद प्रशासन ने 20 हजार की सहायता राशि दी. वहीं, प्रक्रिया के तहत लाख का चेक देने का आश्वासन भी दिया. इसके दो घंटे बाद पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया. सीओ अखिलेश चौधरी ने बताया कि सड़क दुर्घटना में मृतक के परिजनों को बीस हजार रु का चेक दिया गया है. अन्य सरकारी लाभ के लिये जांच की जाएगी.