बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदाः जमात में शामिल 14 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव - तबलीगी जमात का धार्मिक सम्मेलन

जिलाधिकारी ने पत्र जारी करके बिहार के कुल 640 लोगों के जमात में शामिल होने की बात कही थी. इसके अलावा झारखंड के भी कई लोगों के शामिल होने की पुष्टि की गई थी.

nalanda
nalanda

By

Published : Apr 17, 2020, 4:13 PM IST

नालंदाः बिहारशरीफ के बड़ी शेखाना मस्जिद में 14 और 15 मार्च को तबलीगी जमात का धार्मिक सम्मेलन आयोजित हुआ था. इसमें शामिल 14 लोगों की कोरोना जांच कराई गई थी. सभी लोगों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. सम्मेलन में शामिल सभी लोगों को होम क्वारेंटाइन कर दिया गया है.

सभी की जांच रिपोर्ट नेगेटिव
सिविल सर्जन डॉ. राम सिंह ने पुष्टि करते हुए कहा कि तबलीगी जमात को लेकर सरकार ने जो लिस्ट जारी की थी, उसमें नालंदा के 14 लोग शामिल थे और सभी लोगों की कोरोना जांच कराई जा चुकी है. उन्होंने बताया कि सभी की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

देखें रिपोर्ट

277 लोगों को किया गया चिन्हित
बता दें कि जिलाधिकारी ने पत्र जारी करके बिहार के कुल 640 लोगों के जमात में शामिल होने की बात कही थी. इसके अलावा झारखंड के भी कई लोगों के शामिल होने की पुष्टि की गई थी. पत्र जारी होने के बाद प्रशासन ने जमात में शामिल 277 लोगों को चिन्हित किया था. जिनकी जांच कराई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details