बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदाः कार्तिक स्नान कर लौट रही यात्रियों से भरी ऑटो पलटी, 13 घायल - nalanda police

वजीरगंज थाना कुर्किहार गांव के रहने वाले कुछ लोग ऑटो से कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर गंगा स्नान करने आए थे. स्नान कर वापस लौटते समय धमौली गांव के पास ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई. जिससे सवार महिला और पुरुष समेत करीब 13 लोग घायल हो गए.

13 लोग गंभीर रूप से घायल

By

Published : Nov 12, 2019, 10:51 AM IST

Updated : Nov 12, 2019, 11:50 AM IST

नालंदाः जिले से एक बड़ी घटना सामने आ रही है. यहां वेन थाना क्षेत्र के धमौली गांव के पास ऑटो पलटने से करीब 13 लोग घायल हो गए. सभी घायल कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर गंगा स्नान कर वापस घर लौट रहे थे. सभी घायलों को बिहार शरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

गंगा स्नान करने आए थे सभी घायल
घटना के बारे में बताया जाता है कि वजीरगंज थाना कुर्किहार गांव के रहने वाले कुछ लोग ऑटो से कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर गंगा स्नान करने आए थे. स्नान कर वापस लौटते समय धमौली गांव के पास ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई. जिससे इसमें सवार महिला और पुरुष करीब 13 लोग घायल हो गए.

ये भी पढ़े- बिहार: कार्तिक पूर्णिमा के दौरान डूबने से 10 लोगों की मौत

तीन महिलाओं की हालत गंभीर
घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को बिहार शरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां सभी घायलों का इलाज चल रहा हैं. घटना में तीन महिलाओं को गंभीर रुप से चोट आई है. जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

Last Updated : Nov 12, 2019, 11:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details