बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदाः 10 नए कोरोना मरीज की पुष्टी, कुल आंकड़ा पहुंचा 162

नालंदा में शुक्रवार को 10 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है. वहीं, जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीज की सांख्य बढ़कर 162 हो गयी है. जिसमें से 138 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर जा चुके हैं.

corona
corona

By

Published : Jun 20, 2020, 10:42 AM IST

नालंदाः जिले में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है. जिले में कोरोना के जांच का दायरा को बढ़ाया गया है. जिसके बाद कोरोना मरीजों की संख्या भी बढ़ती ही जा रही है. शुक्रवार को एक साथ कोरोना के 10 पॉजिटिव मरीज पाए जाने से पूरे जिले में हड़कंप मच गया है.

कोरोना मरीजों की बढ़ रही संख्या
वहीं, कोरोना पॉजिटिव जिन 10 लोगों में पाया गया उनमें एक ही व्यक्ति के संपर्क में आए पांच रिश्तेदार सहित सात लोग शामिल हैं. जिन लोगों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया उसमें सिलाव के तीन, रहुई के दो, हरनौत के दो, गिरियक के 2 और नूरसराय के एक मरीज शामिल है. सिलाव के 55 और 22 साल के पुरुष और 55 साल की महिला, रहुई के 38 साल और 9 महीने का बच्चा, हरनौत के 48 साल की महिला और 15 साल की महिला, गिरियक के 30 और 63 साल के पुरुष, नूरसराय के 34 साल के पुरुष शामिल है.

कोरोना की जांच करते डॉ.

10 नए कोरोना मरीज की पुष्टी
वहीं, सिविल सर्जन डॉ. राम सिंह ने बताया कि विगत 11 जून को पावापुरी मेडिकल कॉलेज में कार्यरत महिला स्वास्थ्य कर्मी के कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. जिसके बाद उनके क्लोज कांटेक्ट का सैंपल जांच के लिए लिया गया था. जिसका जांच रिपोर्ट शुक्रवार को पाया आया. उनमें महिला स्वास्थ्य कर्मी के सिलाव निवासी माता, पिता, भाई रहुई निवासी पति, पुत्र सहित गिरियक के स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत दो कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए.

देखें पूरी रिपोर्ट

कुल आंकड़ा पहुंचा 162
इसके अलावा हरनौत के एक महिला स्वास्थ्य कर्मी एवं उनके संपर्क की एक युवती कोरोना पॉजिटिव पाई गई. वहीं नूरसराय के प्रवासी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया. वहीं, जिले में अब तक कुल कोरोना पॉजिटिव मरीज की सांख्य बढ़कर 162 हो गयी है, जबकि 138 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके है. वहीं 3 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details