नालंदा:जिले के सराय-हिलसा मुख्य मार्ग पर बिजली ऑफिस के पास एक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसकी वजह से ऑटो में सवार एक महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतका की पहचान प्रखंड क्षेत्र के महुआबाग निवासी आभा कुमारी के रूप में हुई है.
वहीं, घायलों में एक शख्स की पहचान अभिषेक कुमार के रूप में हुई है. मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने आभा कुमारी को मृत घोषित कर दिया. वहीं, अभिषेक का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है.
सड़क हादसे में महिला की मौत
आक्रोशित लोगों ने शव को एकंगरसराय हिलसा मुख्य मार्ग स्थित महुआबाग गांव के पास रखकर सड़क जाम कर दिया. ग्रामीणों ने घंटेभर सड़क जाम कर मुआवजे की मांग करते रहे. घटना की सूचना पाकर थानाध्यक्ष विवेक राज और सीओ श्वेताभ कुमार वर्मा ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझाकर सड़क जाम हटवाया. सीओ श्वेताभ कुमार वर्मा ने मृतक के पिता जगत प्रसाद को आपदा प्रबंधन के तहत चार लाख रुपये और बीडीओ गीता ने पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये का चेक और मुखिया अमरीश कुमार गौतम ने मुख्यमंत्री कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत 3 हजार रुपये नगद दिया.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ भेज दिया. घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आभा कुमारी और अभिषेक कुमार एकंगरसराय बाजार से ऑटो पर सवार होकर अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान बिजली ऑफिस के पास अचानक ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई. इस घटना के बाद से मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.