बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदाः बाइक और पिकअप वैन की टक्कर में एक की मौत, होमगार्ड घायल - Death in road accident in nalanda

वेना थाना क्षेत्र अंतर्गत फोरलेन पर बाइक और पिकअप वैन की टक्कर में होमगार्ड जवान के भाई की मौत हो गई. जबकि वह बुरी तरह घायल हो गया. सदर अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है.

नालंदा
नालंदा

By

Published : Jun 27, 2020, 2:44 PM IST

नालंदा(वेना): जिले में बाइक और पिकअप वैन की आमने-सामने की टक्कर में एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकी उसका भाई बुरी तरह जख्मी हो गया. घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने घायल को आनन-फानन में बिहारशरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज चल रहा है.

वेना थाना क्षेत्र का मामला
घटना वेना थाना क्षेत्र अंतर्गत फोरलेन पर हुई है. होमगार्ड जवान कौशल कुमार अपने भाई अखिलेंद्र कुमार के साथ बाइक पर सवार होकर सोहसराय जा रहे थे. इसी क्रम में सामने से आ रही पिकअप वैन से बाइक की जोरदार टक्कर हो गई. जिससे अखिलेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई और कौशल बुरी तरह घायल हो गया.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. दुर्घटना की जानकारी घर पहुंचते ही वहां कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details