बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा में 1 करोड़ का गांजा बरामद, दो गिरफ्तार - manganese

नालन्दा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी 1 करोड़ रुपए की कीमत की गांजा के साथ दो गिरफ्तार

ट्रक के तहखाने में रखे गांजा के बंडल

By

Published : Jun 12, 2019, 8:08 AM IST

नालंदा: बिहार में शराब बंदी के बाद अब सूखे नशे का कारोबार तेजी से फल - फूल रहा है. इसी क्रम में पुलिस ने नालंदा से 78 बंडल गांजा बरामद किया है. जिसकी बाजार में कीमत तकरीबन 1 करोड़ रूपये बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस ने गांजे को जब्त कर फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है.

बताया गया है कि पुलिस को सूत्रों से सूचना मिली थी कि झारखंड से ट्रक में भारी मात्रा में गांजा लाया जा रहा है. जिसके बाद जिले के एसपी नीलेश कुमार ने बेना थाना और हरनौत थाना की पुलिस को संयुक्त अभियान के निर्देश दिये. जिसके बाद बिहार शरीफ से हरनौत की तरफ जा रहे एक संदिग्ध ट्रक को बैरिकेटिंग कर रोककर तलाशी ली गई.

ट्रक के तहखाने में रखे गांजा के बंडल

ट्रक के तहखाने से मिला गांजा

तलाशी के दौरान ट्रक में बने तहखाने को तोड़ कर उसमें रखे गांजा के 78 बंडल बरामद किये गये. जिसमें एक बंडल का वजन लगभग 5 किलो बताया गया है. पुलिस ने इस मामले में ट्रक के ड्राइवर अंतर्यामी कुमार और खलासी मुन्ना सिंह को गिरफ्तार कर लिया, जिससे पूछताछ की जा रही है.

एसपी का बयान

एसपी नीलेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई हुई. उन्होंने बताया कि बरामद गांजा की कीमत करीब 1 करोड़ रुपए है. नीलेश कुमार ने बताया कि बरामद गांजे को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा. ताकि इसकी पूरी सही जानकारी मिल सके. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार ड्राइवर और खलासी से पूछताछ कर रही है. इस पूरे रैकेट की जानकारी के लिए पुलिस एक्सपर्ट एजेंसी की मदद लेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details