मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार के मामले (Chamki Fever Cases in Muzaffarpur) लगातार सामने आ रहे हैं. चमकी बुखार के मरीजों के आंकड़ों में हो रही वृद्धि को देखते हुए जिला प्रशासन की तरफ से तमाम कदम उठाये जा रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग के द्वारा ग्रामीण इलाकों में प्रचार-प्रसार और जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. वहीं, मीनापुर प्रखंड में जिला परिषद सदस्य हिमांशु गुप्ता डिजिटल रथ बनवाकर लोगों को जानकारी दे रहे हैं. जिससे बच्चों को चमकी बुखार (Chamaki Bukhar) से बचाया जा सके.
ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग तैयार, लोगों से अपील- बच्चों का रखें विशेष ख्याल
चमकी बुखार की गंभीरता: पिछले साल मीनापुर, कांटी, मुसहरी, पारू और सरैया प्रखंड में चमकी बुखार के सबसे ज्यादा केस सामने आये थे. इस बार भी इन इलाकों में चमकी बुखार के मामले सामने आये हैं और इन इलाकों के बच्चे अस्पताल में भर्ती हैं. वहीं, चमकी बुखार की गंभीरता को देखते हुए मीनापुर प्रखंड क्षेत्र से नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्य सदस्य हिमांशु गुप्ता अपने क्षेत्र में लोगों को जागरूक करने के लिए डिजिटल रथ बनवाये हैं. जिसे वे अपने खर्चे से क्षेत्र घुमाकर लोगों को चमकी बुखार के विषय में जागरूक कर रहे हैं. जिससे लोगों को जानकारी रहे और वे अपने बच्चों पर विशेष ध्यान दें.