बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Muzaffarpur News: थूक फेंकना नेताजी पर पड़ गया भारी, बाइक सवार युवकों ने ओवरटेक कर पीटा - Netaji was beaten up in Muzaffarpur

मुजफ्फरपुर में सड़क पर जाते समय बिना देखे थूक फेंकना और अपशब्द कहना एक जनप्रतिनिधि को भारी पड़ गया. बाइक सवाल युवकों ने ओवरटेक कर नेताजी की पिटाई कर दी. नेताजी ने थाना पहुंचकर खुद पर जानलेवा हमला करने की बात पुलिस से कही है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

मनियारी थाना मुजफ्फरपुर
मनियारी थाना मुजफ्फरपुर

By

Published : Apr 12, 2023, 8:29 PM IST

मुजफ्फरपुर:बिहार के मुजफ्फरपुर में एक बार फिर से अजीबो गरीब मामला सामने आया है. मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर मुख्य मार्ग पर मनियारी थाना इलाके में बाइक चलाते समय थूक फेंकना और फिर अपशब्द कह देना एक जनप्रतिनिधि को भारी पड़ गया. दो युवकों ने ओवरटेक कर नेता जी को रोका और फिर उनकी पिटाई कर दी (Netaji was beaten up in Muzaffarpur), जिससे नाक से खून निकल गए. पिटाई होने के बाद नेताजी अपनी प्रतिष्ठा बचाने के लिए पूरे इलाके में खुद पर जानलेवा हमला किए जाने का नाटक करने लगे और स्थानीय थाना पर पहुंचकर बताया कि मेरे ऊपर जानलेवा हमला हो गया है. हम इलाज कराने जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Gopalganj News: गोपालगंज में बिजली कर्मी की पिटाई, चोरी का वीडियो बनाना पड़ा महंगा.. देखें VIDEO

युवकों ने नेताजी की कर दी पिटाई: पूरे मामले से अनभिज्ञ पुलिस ने नेताजी को इलाज कराने की बात कहकर मामले की जांच में जुट गई. स्थानीय सूत्रों की माने तो मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर मुख्य मार्ग एनएच 28 पर एक निजी स्कूल से ठीक पहले नेता जी द्वारा थूक फेंका गया. जो एक बाइक सवार को पड़ गया. जिसके बाद तमतमाये बाइक सवार ने जोर से चिल्लाया, तो नेता जी ने बाइक सवार को अपशब्द कह दिया आगे बढ़ गये. तभी ओवरटेक कर दोनों युवकों ने नेताजी की पिटाई कर दी.

नेताजी ने कही जानलेवा हमला होने की बात: पिटाई के बाद नेताजी के नाक से थोड़ा ब्लड आने लगा. जिसके बाद वो निजी अस्पताल में अपना ट्रीटमेंट करा लिए. अब इलाके में यह चर्चा हो रही है कि नेताजी पर हमला हो गया और पिटाई करने वाले ने पिस्टल भी निकाल लिया. जिसके बाद नेता जी गाड़ी लेकर भाग निकले हैं. इस बात को लेकर कहीं हंसी हो रही है तो कहीं कुछ और तरह की चर्चा चल रही है. घायल नेताजी ने लोगों से कहा कि पहले पिटाई की, उसके बाद आंख बंद हो गया. जिसके चलते उसे पहचान नहीं सके. नेताजी ने कहा कि जब अपराधी हथियार निकाला तो वो वहां से भाग निकले और सीधे थाना पहुंच गए.

मामले की जांच में जुटी पुलिस: नेताजी के इस तरह के बयान के बाद कई तरह के सवाल उठ रहा है. इधर पुलिस की टीम भी पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. पूरे मामले पर पूछे जाने पर डीएसपी पश्चिमी अभिषेक आनंद ने कहा कि एक स्थानीय जनप्रतिनिधि के साथ मारपीट की घटना सामने आई है. पूरा मामला क्या है, जांच-पड़ताल के बाद सभी तथ्य सामने आएंगे. फिलहाल पुलिस की जांच जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details