बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर में छेड़खानी के आरोप में युवक की बांधकर पिटाई - molestation in muzaffarpur

मुजफ्फरपुर में ग्रामीणों ने छेड़खानी करने वाले एक युवक को सबक सिखाया. युवक को बांधकर उसकी जमकर पिटाई (Youth beaten up in Muzaffarpur) की. इसके बाद उसे पुलिस को सौंप दिया. पढ़ें पूरी खबर..

मुजफ्फरपुर में छेड़खानी के आरोप में युवक की पिटाई
मुजफ्फरपुर में छेड़खानी के आरोप में युवक की पिटाई

By

Published : Nov 12, 2022, 1:30 PM IST

Updated : Nov 12, 2022, 2:40 PM IST

मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर में छेड़खानी के आरोप में एक युवक की जमकर पिटाई (Youth was beaten up for molestation in Muzaffarpur) की गई. लोगों ने युवक को बांधकर पीटा . पिटाई का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. युवक पर एक युवती के साथ ग्रामीणों ने छेड़खानी का आरोप लगाया. इसके बाद उसे बांधकर जमकर धुनाई कर दी. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में लेकर चली गई. यह मामला देवरिया थाना क्षेत्र के विशुनपुर सरैया गांव की है.

ये भी पढ़ेंःमहिला ने छेड़खानी का किया विरोध तो मनचले ने बच्ची को आग में फेंका

हाथ-पैर बांधकर पीटाः देवरिया थाना क्षेत्र के विशुनपुर सरैया गांव में छेड़कानी के आरोप में एक युवक को युवती के परिजनों ने रस्सी से हाथ-पैर बांधकर बेरहमी से पिटाई कर दी. इसकी सूचना मिलने के बाद एसआई प्रवीण कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और युवक को मुक्त कराते हुये थाने लाए. युवक बूचड़खाना चलाता है. आरोपी युवक देवरिया मिसकारी टोला निवासी मो.क्यमूद्दीन है.

युवक को छुड़ाकर ले गई पुलिसःआरोपी युवक ने पुलिस को बताया कि पारू थाना के बड़ादाउद गांव से साइकिल से वह विशुनपुर सरैया गांव होते हुए घर लौट रहा था. इसी बीच एक युवती रास्ते से होकर गुजर रही थी. वह मुझपर झांकने का आरोप लगाते हुए हल्ला करने लगी. इसके बाद युवती के परिजन और ग्रामीण जुट गए तथा उसे पकड़कर रस्सी से हाथ- पैर बांधने के बाद बेरहमी से पिटाई करने लगे. पूछे जाने पर देवरिया थानाध्यक्ष उदय कुमार सिंह ने बताया कि युवक को भीड़ से मुक्त कराने के बाद कराने के बाद मामले की जांच की जा रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई होगी.

"छेड़खानी के आरोप में एक युवक को लोगों ने बांधकर पीटा है. युवक को भीड़ से मुक्त कराने के बाद कराने के बाद मामले की जांच की जा रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई होगी"- उदय कुमार सिंह, थानाध्यक्ष, देवरिया

Last Updated : Nov 12, 2022, 2:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details