बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर में दो गुटों में फायरिंग, एक युवक को लगी गोली - etv bharat

मुजफ्फरपुर में फायरिंग (Firing in Muzaffarpur) में एक युवक घायल हो गया. घटना के पीछे आपसी रंजिश की बात सामने आ रही है. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर..

मुजफ्फरपुर में फायरिंग
मुजफ्फरपुर में फायरिंग

By

Published : Jan 13, 2022, 11:33 AM IST

मुजफ्फरपुर:बिहार के मुजफ्फरपुर में आपसी रंजिश में फायरिंग (Youth injured in Firing in Muzaffarpur) हुई है, जिसमें एक युवक को गोली लगी है. घायल युवक का इलाज निजी अस्पताल में कराया जा रहा है. घटना जिले के काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के सातपूरा मिल्की टोला की है. घायल युवक जियाउर रहमान को इलाज के लिए स्थानीय लोगों और परिजनों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. मुजफ्फरपुर फायरिंग में घायल युवक का नाम जियाउर रहमान है, जिसे इलाज के लिए स्थानीय लोगों और परिजनों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ें-मुजफ्फरपुर का थप्पड़बाज दारोगा! खुद हैं बिना मास्क.. और चेकिंग के दौरान युवक को जड़ा थप्पड़

हालांकि, गोलीबारी के पीछे क्या कुछ कारण है इसका अभी पुलिस पता लगाने में जुटी है, लेकिन प्राप्त सूचनाओं के अनुसार आपसी रंजिश में ही गोलीबारी (Firing in Mutual Enmity in Muzaffarpur) की घटना हुई है. घटना की सूचना मिलते ही काजी मोहम्मदपुर थाना के पुलिस पदाधिकारी घायल युवक का बयान दर्ज करने निजी अस्पताल पहुंचे हैं. लेकिन, अब तक बयान नहीं हो पाया है. वहीं, पूरे मामले पर पूछे जाने पर नगर डीएसपी राम नरेश पासवान ने कहा कि एक युवक को काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र में गोली लगी है, जिसका इलाज निजी अस्पताल में किया जा रहा है. परिजनों की तरफ से अब तक किसी प्रकार का कोई आवेदन नहीं दिया गया है.

''पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी है कि आखिर यह घटना किस कारण से घटी है. घायल का बयान करने के लिए पुलिस की टीम गई है. घायल युवक और उसके परिजन जो बयान देंगे उसके अनुसार पुलिस कार्रवाई करेगी, लेकिन फिलहाल अब तक किसी का बयान नहीं हो सका है और पुलिस घटना के तथ्यों के पीछे जानकारी जुटा रही है अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार आपसी रंजिश की बात सामने आई है. पुलिस कई बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है.''-राम नरेश पासवान, नगर डीएसपी

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details