मुजफ्फरपुरः वीडियो देख आपका भी दिल दहल जाएगा. आप सोचने को मजबूर हो जाएंगे कि वीडियो बना रहे यह लोग क्यों नहीं उस युवक की जान बचाने को जा रहे हैं. इस सवाल का जवाब यह भी हो सकता है कि यह दौर लाइक्स और शेयर का हो चुका है. खैर, इससे परे एक और सवाल उठता है. जब बूढ़ी गंडक नदी (River Budhi Gandak) का प्रवाह काफी तेज था, तो युवक नहाने क्यों गया.
बहरहाल, आपके बताते चलें कि यह वीडियो मुजफ्फरपुर (Mujaffarpur) का है. और वीडियो वायरल (Viral Video) भी हो गया है. युवक की पहचान काजी महमदपुर थाना क्षेत्र के माड़ीपुर निवासी दीपक कुमार (25 वर्ष) के रूप में हुई है.
यह भी पढ़ें- गंडक नदी में नाव डूबने से 3 युवक की मौत, 3 अन्य लोगों ने तैरकर बचाई जान
बूढ़ी गंडक नदी खतरे के निशान से ऊपर है. जिसके तेज प्रवाह के बीच भी लोग नदी में नहाने से बाज नहीं आ रहे है. दो दिन पहले समस्तीपुर में भी नहाने बूढ़ी गंडक में नहाने के दौरान मौत की घटना सामने आयी थी. इसी क्रम में शनिवार शाम सिकंदरपुर में नदी में नहाने उतरा एक युवक देखते ही देखते नदी में डूब गया. मामले में सबसे हैरत की बात यह है कि लोगों की निगाह भी उस पडर पड़ी. लेकिन किसी ने बचाया तक नहीं.
रविवार की सुबह परिवार वालों और पुलिस की पहल के बाद नदी में डूबे युवक का शव शहर के सीढ़ी घाट के पास से बरामद किया गया. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर स्थानीय लोगों के सहयोग से नदी से युवक के शव को बाहर निकाला. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
'मृतक के शरीर पर कोई जख्म के निशान नहीं मिले हैं. प्रारम्भिक जांच में पानी में डूबने से मौत की बात सामने आई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.'-हरेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष, सिकंदरपुर ओपी
नोट - ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
यह भी पढ़ें- Flood: खाना खाने घर जा रहीं दो बच्चियों की बाढ़ के पानी में डूबने से मौत