बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Muzaffarpur News: नहर में मिला युवक का शव, तीन दिन से था लापता - मुजफ्फरपुर लापता युवक का शव मिला

मुजफ्फरपुर के गायघाट थाना क्षेत्र के ठीकापाही के समीप एक युवक नहाने के दौरान नहर में डूब (Youth drowned in Gaighat Muzaffarpur ) गया था. आज शुक्रवार को नहर में अचानक पानी में उपलाता उसका शव मिला. शव बरामद होने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. गांव में मातम पसरा हुआ है. परिजनों ने आपदा राहत के तहत मुआवजे की मांग प्रशासन से की है.

Muzaffarpur News
Muzaffarpur News

By

Published : Apr 7, 2023, 6:24 PM IST

मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट थाना क्षेत्र के ठीकापाही के समीप एक युवक नहर में डूब गया था. उसका कुछ भी पता नहीं चल पा रहा था. शुक्रवार को उस युवक का शव बरामद (Body of drowned youth found in Muzaffarpur) कर लिया गया. पुलिस ने बताया कि मृतक का नाम हिमांशु कुमार है. उसकी उम्र करीब 22 वर्ष बतायी जा रही है. बरूआरी गांव का रहने वाला था. उसके पिता की मौत हो चुकी है.

इसे भी पढ़ेंः Muzaffarpur Road Accident: मुजफ्फरपुर में ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, तीन युवकों की दर्दनाक मौत

नहर में नहाने गया थाः मिली जानकारी के अनुसार तीन दिन पहले हिमांशु नहर में नहाने गया था. नहाने के दौरान वह गहरे पानी में चला गया था. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. घटना के बाद सूचना पाकर एसडीआरएफ और पुलिस मौके पर पहुंचकर लापता युवक को ढूंढना शुरू किया. गुरुवार की देर शाम तक युवक का कुछ भी पता नहीं चला.

शव का पोस्टमार्टम करायाः शुक्रवार को नहर में अचानक पानी में उपलाता शव मिला. पुलिस को इसकी जानकारी दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया. इधर, लापता युवक का शव बरामद होने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. गांव में मातम पसरा हुआ है. परिजनों ने आपदा राहत के तहत मुआवजे की मांग प्रशासन से की है.

"ठीकापाही के समीप एक युवक नहर में डूब गया था. उसकी खोजबीन की जा रही थी, लेकिन पता नहीं चल रहा था. आज नहर में शव के उपलाने की सूचना मिली. शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है"- मोनू कुमार, गायघाट के थानाध्यक्ष

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details