बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर हादसे में युवक की मौत, परिजनों ने पोस्टमॉर्टम हाउस का ताला तोड़कर निकाला शव - मुजफ्फरपुर हादसे में युवक की मौत

Muzaffarpur Road Accident: बिहार के मुजफ्फरपुर हादसे में युवक की मौत हो गई. घटना के बाद परिजन युवक को जीवित समझकर ईसीजी कराने की मांग करने लगे. इस दौरान पोस्टमॉर्टम हाउस का ताला तोड़कर शव निकाल लिया. पढ़ें पूरी खबर.

मुजफ्फरपुर सड़क हादसे में युवक की मौत
मुजफ्फरपुर सड़क हादसे में युवक की मौत

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 19, 2024, 2:25 PM IST

मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. परिजनों ने सड़क हादसे में मृत युवक को जीवित समझकर पोस्टमार्टम हाउस का ताला तोड़कर शव निकाल लिया. मामला एसकेएमसीएच का बताया जा रहा है. परिजनों का हंगामा देख डॉक्टर को ईसीजी करना ही पड़ा. हालांकि युवक की मौत हो चुकी थी. इसके बाद दोबारा शव को पोस्टमार्टम हाउस में भेजा गया.

मुजफ्फरपुर हादसे में युवक की मौत: युवक की पहचान गायघाट के दहिला पटशर्मा पंचायत अंतर्गत लोचा गांव निवासी शिव शंकर सिंह का पुत्र जयप्रकाश सिंह (20) के रूप में हुई है. गुरुवार को मुजफ्फरपुर-दरभंगा ईस्ट वेस्ट कॉरिडोर मझौली चौक के समीप बाइक सवार युवक को ट्रक ने टक्कर मार दी. पुलिस के मुताबिक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद ट्रक लेकर चालक फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया.

गार्ड की जमकर पिटाईः घटना की सूचना मिलने पर परिजनों ने एसकेएमसीएच पहुंचकर हंगामा किया. परिजनों का आरोप था कि जिंदा होते हुए उसे पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया गया. जबकि डॉक्टर ने पर्चा पर 'बाउट डेड यानी मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया' लिखा है. परिजनों ने पुलिस से मृतक के शव का ईसीजी कराने के लिए कहा. ईसीजी नहीं कराने पर परिजन पोस्टमार्टम हाउस का ताला तोड़ने लगे. विरोध करने पर परिजनों ने गार्ड की जमकर पिटाई कर दी.

दोबारा पोस्टमार्टम हाउस में रखा शवः परिजन इतना आक्रोशित हो गए थे कि ओपी पुलिस को भी पीछे हटना पड़ा. आक्रोशितों ने पोस्टमार्टम हाउस का ताला तोड़ कर शव को बाहर निकाला लिया. उसे मन की संतुष्टि के लिए दोबारा इमरजेंसी वार्ड में ले गए, वहां डॉक्टर ने ईसीजी कराया उसके बाद भी कोई लाभ नहीं मिला. डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजन ने ही शव को पोस्टमार्टम हाउस में रख दिया.

"परिजन ईसीजी कराने के लिए बोल रहे थे. शव पोस्टमार्टम हाउस में बंद था. ईसीजी कराकर शव को फिर पोस्टमार्टम हाउस में रख दिया गया है."-आदित्य कुमार, ओपी प्रभारी

घटना की होगी छानबीनः मेडिकल कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ. रमाकांत प्रसाद ने बताया कि एफएमटी विभाग से घटना की जानकारी ली जा रही है. इस संदर्भ में आगे जांच की जाएगी. बता दें कि परिजनों ने इस मामले में कार्रवाई की मांग की है. परिजनों का आरोप है कि घटना के बाद जीवित था, लेकिन पुलिस उसे मरा हुआ समझकर पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया.

यह भी पढ़ेंःमुजफ्फरपुर में हथियार और शराब की तस्करी करने वाले बाप-बेटे गिरफ्तार, घर से करते थे सप्लाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details