बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दो पक्षों में बीच मामूली विवाद में हिंसक झड़प, युवक की मौत - मुजफ्फरपुर क्राइम न्यूज

दो पक्षों के विवाद में चाकू लगने से युवक की मौत हो गई. पुलिस ने मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही अन्य लोगों से पूछताछ की जा रही है.

muzaffarpur
muzaffarpur

By

Published : Sep 14, 2020, 12:06 PM IST

मुजफ्फरपुर: जिले में एक युवक की मौत की घटना सामने आई है. घटना सकरा थाना क्षेत्र के वाजिद गांव की है. जानकारी के अनुसार दो पक्षों के बीच हुई हिंसक झड़क में युवक की मौत हो गई. घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. लोगों में डर का माहौल व्याप्त हो गया है. पुलिस ने युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेज दिया है.

रोते बिलखते परिजन

चाकू लगने से हुई मौत
बताया जा रहा है कि सकरा थाना क्षेत्र वाजिद गांव में दो पक्षों में किसी विवाद को लेकर हिंसक झड़प हो गई. इसी दौरान एक युवक चाकू लगने से घायल हो गया. जिससे उसकी मौत हो गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है.

हिसंक झड़प में युवक की मौत

गांव में तैनात है पुलिस
एसएसपी जयंत कांत ने बताया कि एक व्यक्ति की चाकू से घायल होने से मौत हो गई है. इस मामले में पुलिस ने कारवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई है. उन्होंने बताया कि मामले में लोगों के पूछताछ की जा रही है. वहीं, मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details