मुजफ्फरपुर: जिले के सिकंदरपुर ओपी थाना क्षेत्र के अम्बेडकर नगर में रविवार रात हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. इसी क्रम में सोमवार को परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर शव रखकर सड़क जाम कर घंटों प्रदर्शन किया. वहीं, सूचना मिलते ही सिकंदरपुर ओपी प्रभारी ओम प्रकाश पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. सिकंदरपुर प्रभारी ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर प्रदर्शन समाप्त करवाया.
मुजफ्फरपुर: सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, मुआवजे की मांग को लेकर परिजनों ने काटा बवाल
सोमवार को परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर शव रखकर सड़क जाम कर घंटों प्रदर्शन किया. वहीं, सूचना मिलते ही सिकंदरपुर ओपी प्रभारी ओम प्रकाश पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे.
मुआवजे की मांग को किया प्रदर्शन
सड़क हादसे के शिकार मृतक युवक की पहचान अम्बेडकर नगर निवासी छोटू पासवान के रूप में की गई. बताया जा रहा है कि रविवार रात में काम से घर लौट रहे छोटू पासवान को एक अनियंत्रित ट्रक ने रौंद दिया था. जिसके बाद आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने छोटू को अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं, घटना से आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने सोमवार को मुआवजे की मांग को लेकर शव सड़क पर रखकर सड़क जामकर घंटों बवाल काटा.
'आक्रोशित लोगों ने सड़क किया जाम'
वहीं, सूचना मिलते ही सिकंदरपुर ओपी प्रभारी ओम प्रकाश क्यूआरटी टीम और पुलिस दल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. ओपी प्रभारी ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर जाम को समाप्त करवाया. मौके पर उन्होंने मृतक के परिजनों को बतौर मुआवजा 20 हजार रूपया दिया. साथ ही उन्होंने बताया कि सड़क हादसे से गुस्साए लोगों ने सड़क जाम किया था. मृतक के परिजनों को प्रशासन की तरफ से मुआवजा राशि के रूप में 20 हजार रूपए दी गई है.