मुजफ्फरपुर :बिहार के मुजफ्फर में सगाई से पहले करंट लगने से युवक की मौतहो गई. उसकी रविवार को सगाई होने वाली थी. घर में लोग तैयारियों में जुटे थे. खुशी का माहौल था. इसी बीच बेटे की मौत की खबर परिजन को मिली. इसके बाद घर में कोहराम मच गया. यह मामला जिले के नगर थाना क्षेत्र के पक्की सराय इलाके की है. मो. फैजू के 21 वर्षीय पुत्र मो. वारिस की मौत हुई है. वह बाइक रिपेयरिंग की दुकान में काम करता था.
करंट लगने से हुई मौत : मिली जानकारी के अनुसार, वह दुकान पर काम कर रहा था. दुकान के बगल में चिकन की दुकान थी. दुकान के पास जाली में मुर्गा रखा हुआ था. मो.वारिस जाली को हटाने गया. उसी दौरान जाली में लगे करंट की चपेट में आ गया. इस वजह से वह मूर्छित होकर मौके पर गिर गया. स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. आनन फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित के दिया.
पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा : इसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया. घटना के बाद मौके पर पहुंची नगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोटमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. बताया गया कि मृतक मो.वारिस चार बहन और एक भाई है. तीन बहनों की शादी हो चुकी है. एक बहन की शादी नहीं हुई है. मृतक के पिता बीमार रहते है. इस कारण मृतक ही घर का खर्चा चलाता था.