बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चाकू की नोक पर टीचर को बनाया बंधक, फिर 9वीं की छात्रा की मांग में भर दिया सिंदूर - चाकू की नोक पर टीचर को बनाया बंधक

मुजफ्फरपुर के मोतीपुर थाना क्षेत्र में दबगों ने स्कूल में घुसकर टीचर और छात्रों को बंधक बना लिया और छात्रा की मांग में सिंदूर भर दिया. जिससे इलाके में दहशत है.

मांग
मांग

By

Published : Sep 8, 2021, 10:53 PM IST

मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर के मोतीपुर थाना क्षेत्र (Motipur Police Station ) में दबगों की करतूत सामने आई है. यहां तलवार और चाकू लेकर दबंग स्कूल में घुस गए. इसके बाद दबंगों ने टीचर और छात्रों को बंधक बना लिया.इसके बाद जो कुछ भी वहां हुआ हर कोई सुनकर डरा सहमा हुआ है.

ये भी पढ़ें- परदेस गए पिया तो भाभी पर बुरी नजर रखने लगा देवर, किया इनकार तो मार दी गोली

जानकारी के मुताबिक, पांच की संख्या में दबंगों ने क्लास की शिक्षिका को बंधक बना लिया फिर नौवीं कक्षा की एक छात्रा की मांग में एक युवक ने सिंदूर भर दिया. इस दौरान स्कूल में अफरा-तफरी की स्थिति मच गई. हालांकि, घटना के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए.

इस घटना की सूचना देखते ही देखते पूरे गांव में आग की तरह फैल गयी. जिसे भी इस घटना की जानकारी लगी, उलटे पांव स्कूल की तरफ भागा. और फिर क्या था स्कूल के बाहर भीड़ उमड़ पड़ी. लोगों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्राओं और शिक्षिका से घटना के संबंध में पूछताछ की.

''परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है. छात्रा के पिता का आरोपी से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. आरोपी की पहचान राजू सहनी के रूप में हुई है. सभी पांचों आरोपी के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.'' - अनिल कुमार, मोतीपुर थानाध्यक्ष

ये भी पढ़ें- बेखौफ अपराधियों ने घर में घुसकर बुजुर्ग दंपत्ति को मारी गोली

बताया जाता है कि आरोपी के घर के पास पीड़िता के पिता ने एक जमीन का टुकड़ा खरीदा था. जिसको लेकर दोनों पक्षों में काफी दिनों से विवाद चल रहा था. आरोपी ने पीड़ित पक्ष को कई बार धमकी भी दी थी. वहीं घटना के बाद से पीड़ित परिवार दहशत में है और आरोपियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

इस बीच, स्कूल के प्रधानाध्यापक ने पूरी घटना की सूचना शिक्षा विभाग के वरीय अधिकारियों को भी दे दी है. हालांकि इस घटना से स्कूल के छात्र डरे और सहमे हुए है. दूसरी तरफ इलाके में दहशत है. लोगों का कहना है कि मामले में पुलिस जल्द से जल्द कार्रवाई करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details