मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर के मोतीपुर थाना क्षेत्र (Motipur Police Station ) में दबगों की करतूत सामने आई है. यहां तलवार और चाकू लेकर दबंग स्कूल में घुस गए. इसके बाद दबंगों ने टीचर और छात्रों को बंधक बना लिया.इसके बाद जो कुछ भी वहां हुआ हर कोई सुनकर डरा सहमा हुआ है.
ये भी पढ़ें- परदेस गए पिया तो भाभी पर बुरी नजर रखने लगा देवर, किया इनकार तो मार दी गोली
जानकारी के मुताबिक, पांच की संख्या में दबंगों ने क्लास की शिक्षिका को बंधक बना लिया फिर नौवीं कक्षा की एक छात्रा की मांग में एक युवक ने सिंदूर भर दिया. इस दौरान स्कूल में अफरा-तफरी की स्थिति मच गई. हालांकि, घटना के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए.
इस घटना की सूचना देखते ही देखते पूरे गांव में आग की तरह फैल गयी. जिसे भी इस घटना की जानकारी लगी, उलटे पांव स्कूल की तरफ भागा. और फिर क्या था स्कूल के बाहर भीड़ उमड़ पड़ी. लोगों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्राओं और शिक्षिका से घटना के संबंध में पूछताछ की.