बिहार

bihar

ETV Bharat / state

VIDEO: स्मार्ट प्रोजक्ट ने ली एक और बलि, निर्माण एजेंसी की मिक्सिंग गाड़ी ने युवक को रौंदा - ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र

मुजफ्फरपुर शहर को स्मार्ट बनाने के काम में लगी निर्माण एजेंसी की मिक्सिंग गाड़ी ने एक युवक को बुरी तरह रौंदा दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत (youth Dead In Road Accident In Muzaffarpur) हो गई. घटना से नाराज लोगों ने टायर जलाकर प्रदर्शन किया. वहीं सड़क जाम रहने के कारण आवागमन घंटों बाधित रहा.

v
v

By

Published : May 19, 2022, 12:41 PM IST

Updated : May 19, 2022, 2:11 PM IST

मुजफ्फरपुरः बिहार का मुजफ्फरपुर शहर स्मार्ट सिटी में शामिल है लेकिन शहर को स्मार्ट बनाने से पहले प्रोजेक्ट में लगी निर्माण एजेंसी ने शहर को नरक बना दिया है. इन एजेंसी और नगर निगम की लापरवाही से शहर में अब तक 3 लोगों की जान जा चुकी है. इस बार एजेंसी की मिक्सिंग गाड़ी (Construction Vehicles Crushed Young Man) ने एक युवक को रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना तब हुई, जब वह एक टी स्टॉल पर चाय पी रहा था. पूरा मामला शहर के ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र (Brahmapura police station) का है.

ये भी पढ़ेंःमुजफ्फरपुर नगर निगम की लापरवाही ने ली युवक की जान, मां-बाप के सामने तड़प-तड़प कर तोड़ा दम, अगले महीने थी शादी

एंबुलेंस में भी मारी ठोकरःबताया जाता है कि युवक अपने घर से निकलकर मेन रोड के पास स्टॉल पर अपने दोस्तों के साथ चाय पी रहा था. इसी दौरान स्मार्ट सिटी के निर्माण एजेंसी की एक अनियंत्रित मिक्सिंग गाड़ी उसे रौंदते हुए निकल गई. ये पूरी घटना इलाके के सीसीटीवी में कैद हो गई. जिसमें साफ देखा जा सकता है कि मिक्सिंग गाड़ी ने युवक को रौंदने के बाद एक एंबुलेंस में ठोकर मार दी. उसके बाद गाड़ी का ड्राइवर कुछ दूरी पर गाड़ी खड़ी कर फरार हो गया.

ये भी पढ़ें-बेगूसराय में एक महिला की सड़क हादसे में मौत, तेज रफ्तार डंपर ने कुचला

टायर जलाकर लोगों ने किया प्रदर्शनः वहीं, मृत युवक की पहचान 22 वर्षीय विक्की कुमार के रूप में हुई. जो जुरन छपरा रोड नंबर 4 के निवासी लखेंद्र शाह का पुत्र है. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर लिया और मामले की जांच में जुट गई. उधर मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. घटना से नाराज लोगों ने टायर जलाकर प्रदर्शन और सड़क जाम भी किया. जिससे आवागमन घंटों बाधित हो गया.

यह भी पढ़ें:खगड़िया: करंट की चपेट में आए पति को बचाने दौड़ पड़ी पत्नी, दोनों की हुई मौत

पहले भी जा चुकी है लोगों की जानः बता दें कि इससे पहले भी निर्माण एजेंसी की लापरवाही से शहर में दो लोगों की जान जा चुकी है. एक युवक की मौत नाला बनाने के लिए खोदे गए गड्ढे में डूबकर हुई थी. जबकि एक दूसरे युवक की मौत पानी में फैले बिजली के करंट की चपेट में आने से हुई थी. अब इस मौत के बाद लोग काफी गुस्से में हैं और मृतक के परिजन के लिए उचित मुआवजे की मांग कर रहे हैं.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : May 19, 2022, 2:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details