मुजफ्फरपुर:दादा की मौत की सूचना मिलने के बाद कोलकाता से मुजफ्फरपुर आ रहा युवक नशा-खुरानी गिरोह का शिकार हो गया (Nasa Khurani in Muzaffarpur). जिले के सदर थाना क्षेत्र के फकीरा चौक के पास से युवक रविशंकर को बेहोशी की हालत में खोजा गया. जिसके बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया. फिलहाल उसका इलाज जारी है. युवक का सारा सामान भी गायब हो गया.
ये भी पढ़ें- नशा खुरानी के शिकार मरीज का नहीं हुआ इलाज, परिजनों ने काटा जमकर बवाल
नशा खुरानी गिरोह का शिकार हुआ युवक: घटना के संबंध में बताया जाता है कि जिले के करजा थाना क्षेत्र के झाखरा गांव के रहने वाले गज्जू राम की खेत में गेहूं काटने के दौरान रविवार को अचानक तबीयत बिगड़ गई. परिजनों ने आनन-फानन में निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां सोमवार को उसकी मौत हो गई. परिजनों द्वारा मौत की खबर कोलकाता में मजदूरी कर रहे उसके पोते रवि शंकर कुमार को दी गई. दादा की मौत सूचना मिलने के बाद युवक कोलकाता से मुजफ्फरपुर के लिए बस से निकल गया.
कोलकाता से चला, बेहोशी की हालत में मिला: मुजफ्फरपुर पहुंचने के बाद रविशंकर कुमार अचानक गायब हो गया. परिजनों से कोई संपर्क नहीं होने के कारण घरवाले काफी परेशान हो गए. परिजन भी अनहोनी की आशंका जताने लगे. इसी बीच खोजबीन के दौरान युवक बेहोशी की हालत में सदर थाना क्षेत्र के फकीरा चौक के समीप पड़ा मिला. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने परिजनों को घटना की जानकारी दी. जिसके बाद परिजन अस्पताल पहुंचे.
सदर अस्पताल में इलाज जारी: युवक की पहचान के बाद परिवार के लोग फफक-फफक कर रोने लगे. घर में एक बुजुर्ग की मौत और दूसरा नौजवान लड़का नशा खुरानी गिरोह का शिकार होने के कारण परिजन काफी परेशान हो गये. परिजन बताते हैं कि रविशंकर जो भी सामान लेकर घर आ रहा था, वो गायब हो गया. युवक का फोन भी गायब हो गया. इस घटना का स्थल भी अब विवादों में है. सदर थाना और करजा थाना के बीच सीमा विवाद के मामला फंस गया है.