मुजफ्फरपुर:बिहार के मुजफ्फरपुर में मनियारी थाना क्षेत्र के रतनौली गांव के युवक की चार दिन पूर्व पैसा लेनदेन के विवाद में जमकर मारपीट हुई थी. जिसमें आरोपियों ने पीड़ित को अधमरा छोड़ भाग खड़े हुए थे. जिसके बाद परिजनों ने घायल युवक गोपाल साह उर्फ राहुल को इलाज के लिए निजी अस्पताल मुजफ्फरपुर में भर्ती कराया था. जहां युवक की स्थिति बिगड़ने पर डॉक्टरों ने पटना रेफर कर दिया था.
ये भी पढ़ें-Murder In Bareilly: क्या तुम मेरे प्यार में अपनी जान दे सकती हो, पत्नी ने कहा हां तो पति ने कर दी हत्या
युवक की पीट-पीटकर हत्या :इलाज के क्रम में शनिवार को घटना के चौथे दिन मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर सुनते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई. डेड बॉडी को पटना से मुजफ्फरपुर लेकर परिजन पहुंचे. जिसके बाद उग्र स्थानीय लोगों ने मुजफ्फरपुर महुआ मुख्य मार्ग के काजीइंडा चौक पर डेड बॉडी रखकर सड़क जाम कर दिया और फिर आरोपित केरमा बाजार के दुकानदार सह मकान मालिक अशोक गुप्ता और उसके पुत्रों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे.
नाराज परिजनों ने रोड किया जाम :दो घण्टे जाम के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों ने डेड बॉडी को सड़क से हटाया. पूरे मामले में पूछे जाने पर डीएसपी पश्चिमी अभिषेक आनंद ने कहा कि- "पैसे लेनदेन के विवाद में एक युवक की हत्या की बात सामने आ रही है. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है. सड़क को सुचारू करा लिया गया है. परिजनों के आवेदन के आलोक में उचित कार्रवाई होगी.
ये भी पढ़ें-Bhojpur News: SSB जवान का पार्थिव शरीर पहुंचा आरा, आक्रोशित लोगों ने हत्या के विरोध में सड़क जाम कर किया हंगामा