बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुरः छेड़खानी का विरोध करने पर नाबालिग की पीट-पीटकर हत्या - छेड़खानी का विरोध करने पर हत्या

बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद है. इसमें कही से कोई शक नहीं है. मुजफ्फरपुर में छेड़खानी का विरोध करने पर नाबालिग की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई.

मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर

By

Published : Feb 4, 2021, 10:18 PM IST

मुजफ्फरपुरः देवरिया थाना क्षेत्र में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. छेड़खानी का विरोध करने पर नाबालिग की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. मामले में अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं.

पीट-पीटकर मार डाला
जानकारी के मुताबिक नाबालिग ने छेड़खानी की शिकायत थाने में की थी. इसी बात से नाराज आरोपी के परिजनों ने घर से खींचकर नाबालिग को एक कमरे में बंद दिया और बेहरमी से पिटाई कर दी. इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.

ये भी पढ़ेंःबिहार में बदलाव के साथ पटरी पर लौट रही है स्वास्थ्य सेवाएं

मारपीट में वह गंभीर रूप से घायल हो गई. स्थानीय लोगों की मदद से उसे अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. पुलिस मामले में छानबीन में जुटी है. मीडिया के सवालों पर अधिकारी दलील दे रहे हैं कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details