बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: बारात में गए शख्स की कुएं में डूबकर मौत - Man dies after falling in a well

मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी में बारात में गए शख्स की कुएं में गिरकर डूब जाने से मौत हो गई. हादसे के बाद खुशी का माहौल मातम में बदल गया.

मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर

By

Published : Mar 4, 2021, 10:29 PM IST

मुजफ्फरपुर: जिले के कुढ़नी में फकुली गांव निवासी कंचन शर्मा के बेटे नलिन शर्मा की मौत कुएं में गिरने से हो गई. मृतक सिक्किम में अपना कारोबार कर रहा था. बारात लगने के दौरान लड़की वालों के घर के समीप एक कुआं था.

बताया जा रहा है कि कुएं का अंदाजा नलिन शर्मा को नहीं लगा और वो उस कुएं में जा गिरा. कुएं में गिरते समय शख्स किसी को नजर नहीं आया. बाद में जब घर वालों ने उसे खोजा तो मतक का शव कुएं में नजर आया.

ये भी पढ़ें-मुजफ्फरपुर में हथियार के साथ 6 हाईवे लुटेरों की गिरफ्तारी

हादसे के बाद खुशी का माहौल मातम में बदल गया. शख्स के शव को घर वालों ने कुएं से बाहर निकाला. नलिन के शव को बाराती के गांव से उनके पैतृक गांव में लाया गया और गांव के नगर में ही हिन्दू रीति रिवाज से दाह संस्कार कर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details