बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हत्या या आत्महत्या? संदिग्ध हालात में गोली लगने से युवक की मौत, जांच में जुटी पुलिस - गोली लगने से युवक की मौत

मालीघाट में एक युवक की मौत हो गई है. युवक के मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है. हालांकि पुलिस युवक के शव की पहचान कर जांच में जुट गई है.

युवक की मौत
युवक की मौत

By

Published : Mar 16, 2021, 1:02 PM IST

मुजफ्फरपुर: मिठनपुरा थाना क्षेत्र के मालीघाट मेंसंदिग्ध हालात में एक युवक की मौत हो गई. मृतक युवक को गोली लगने की बात सामने आ रही है. इस मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया है.

इसे भी पढ़ें:बिहार में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 2.62 लाख के पार, अब तक 1551 लोगों की मौत

दोस्तों का साथ गया था बाहर
घटना में मृतक युवक की पहचान सनौली निवासी मोहम्मद जावेद के रूप में हुई है. मृतक युवक के पिता जावेद ने बताया कि जावेद अपने मित्रों के साथ एक दिन पहले ही घर से बाहर गया हुआ था. उसे गोली कैसी लगी इसकी जानकारी उन्हें नहीं है. वहीं पुलिस का कहना है कि यह मामला सुसाइड का लग रहा है.

देखें रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें:ये कैसा सम्मान? बेटी महोत्सव में बार बालाओं का रात भर अश्लील डांस

घटनास्थल से शराब की बोतल बरामद
बता दें कि इस मामले में घटनास्थल से कोई हथियार बरामद नहीं किया गया है. पुलिस ने घटनास्थल से शराब की बोतलें भी बरामद की है.

बीती रात एक युवक को गोली लगने की सूचना है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों के आवेदन के आधार पर जांच की जा रही है.-रामनरेश पासवान, नगर डीएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details