बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Muzaffarpur crime: बाइकर्स ने गर्भवती महिला की सरेआम की पिटाई, तमाशबीन बनी रही पुलिस - मुजफ्फरपुर न्यूज

बिहार में कहने को सुशासन है और सरकार द्वारा महिलाओं की सुरक्षा का दंभ भरा जाता है. लेकिन मुजफ्फरपुर में सुशासन बाबू की सरकार के तमाम दावों की पोल खुल गई, जब एक गर्भवती महिला के साथ दो युवकों ने सरे आम मारपीट की और सामने खड़ी पुलिस सब कुछ देखती रही. पढ़ें पूरी खबर..

बाइकर्स ने गर्भवती महिला की सरेआम की पिटाई
बाइकर्स ने गर्भवती महिला की सरेआम की पिटाई

By

Published : Apr 24, 2023, 11:10 AM IST

मुजफ्फरपुरःबिहार के मुजफ्फरपुर जिले के काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के माड़ीपुर में ट्रैफिक होने के कारण एक कार सवार महिला को बाइक सवार दो युवकों ने ओवरटेक कर अपशब्द कहा. इसके बाद महिला ने कार से उतर कर युवकों को डांट फटकार लगाई. यह बात बाइकर्स को हजम नहीं हुई और उन्होंने तुरंत अपने साथियों को फोन कर बुला लिया और कार सवार गर्भवती महिला के साथ मारपीटशुरू कर दी. इस दौरान पुलिस की 112 वैन घटनास्थल के सामने खड़ी थी लेकिन पुलिस सिर्फ तमाशा देखती रही. हालांकि बाइकर्स के इस कुकृत्य का ट्रैफिक जाम में खड़े लोगों ने विरोध किया. जिसके बाद आनन-फानन में सभी वहां से निकल गए.

ये भी पढ़ेंःअसामाजिक तत्वों ने घर में घुसकर गर्भवती महिला के साथ की मारपीट, अस्पताल में भर्ती

लोगों ने सुनाई पुलिस को खरी-खोटीः वहीं, पुलिस द्वारा बीच-बचाव नहीं करने और ना ही युवकों को पकड़ने से नाराज ग्रामीण और स्थानीय दुकानदार भी उग्र हो गए और पुलिस को खरी-खोटी सुना दी. पुलिस भी वहां से लोगों के विरोध के बाद निकल गई. महिला ने भी पुलिसकर्मियों को खूब सुनाया. महिला ने पुलिसकर्मियों को कहा कि इससे बढ़िया घरों में चूड़ियां पहन कर बैठ जाइए. पुलिस विभाग काहे ज्वाइन कर लिए. आज अगर यहां के लोगों ने हिम्मत नहीं जुटाई होती और उच्च को का विरोध नहीं किया होता तो ना जाने मेरे साथ क्या हो जाता.

"यही सुशासन बाबू की सरकार है. महिलाओं की सुरक्षा में जहां पुलिस सिर्फ तमाशा देखती है. इनको तो घरों में चूड़ियां पहन कर बैठना जाहिए. पुलिस विभाग काहे ज्वाइन कर लिए. आज अगर लोगों ने मदद नहीं किया होता तो ना जाने मेरे साथ क्या हो जाता"-पीड़ित महिला

जांच पड़ताल में जुटी पुलिसः वहीं, लोगों ने जब महिला से कहा कि पुलिस में कंप्लेंट करिए तो महिला ने कहा कि जब नजर के सामने पुलिस की नजर बंद है तो कंप्लेंट करने से क्या लगता है आंखें खुल जाएंगी. उधर इस पूरे मामले पर पूछे जाने पर काजी मोहम्मदपुर थानाध्यक्ष दिगंबर कुमार ने कहा कि इस तरह की बातें सामने आई हैं जांच पड़ताल की जा रही है, किसी ने कोई कंप्लेन नहीं दर्ज कराया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम को घटनास्थल भेजा गया था पुलिस ने जाकर जांच पड़ताल की है.

"अब तक कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है, सूचना के बाद पुलिस वहां गई थी, जांच पड़ताल की गई है. अगर कंप्लेंट आती है तो कार्रवाई जरूर होगी"-दिगंबर कुमार, थानाध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details