मुजफ्फरपुर : जिले में यास तूफान का असर दिखना शुरू हो गया है. सुबह से ही जिले में तेज हवा के साथ रुक-रुक करबारिश हो रहीहै. वहीं तेज हवाओं के कारण शहर के कुछ इलाकों में विशालकाय पेड़ भी गिर गए हैं.
इसे भी पढ़ें : Cyclone Yaas का बिहार में व्यापक असर, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
बारिश के कई इलाकों में जलजमाव
वहीं सुबह से रुक-रुककर हो रही बारिश के बाद सड़कों पर जलजमाव की स्थिति है. वहीं दिन में भी अंधेरा छाया हुआ है. मोतीझील, स्टेशन रोड समेत कई इलाकों में जलजमाव हो गया है.
मौसम विभाग ने जारी किया है अलर्ट
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, राज्य के लगभग सभी जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है. .वहीं, मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि राज्य में 27 और 28 मई को पटना, गया, औरंगाबाद, बक्सर ,भोजपुर, पूर्वी चंपारण पश्चिमी चंपारण ,सीतामढ़ी, दरभंगा, मधुबनी ,पूर्णिया और किशनगंज जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है.
इसे भी पढ़ें : रेल यात्री कृपया ध्यान दें: चक्रवाती तूफान यास के कारण 10 जोड़ी ट्रेन रद्द
बता दें कि चक्रवाती तूफान यास का असर विमानों के परिचालन पर भी हुआ है. पटना एयरपोर्ट से 20 जोड़ी विमानों के परिचालन को रद्द किया गया है. वहीं, पूर्व मध्य रेल ने 15 स्पेशल ट्रेनों को रद्द किया है. एनडीआरएफ और एनडीआरएफ की 22 टीमें भी तैनात की गई हैं.