मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) में शारदीय नवरात्रि (Sharadiya Navratri) में भक्तों का हुजूम उमड़ रहा है. मां बगलामुखी पीताम्बरी सिद्धपीठ मंदिर (Maa Baglamukhi Pitambari Siddhipeeth) परिसर में भी श्रद्धालुओं का हुजूम देखने को मिल रहा है. श्रद्धालुओं को कतारबद्ध करा कर माता के दर्शन करवाए जा रहे हैं. मां बगलामुखी पीताम्बरी सिद्धपीठ मंदिर की विशेष मान्यता है.
ये भी पढ़ें-नवरात्रि: संकल्प का नाम है व्रत, इन चीजों का सेवन करने से सफल हाेगी आराधना
मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य कवि पाठक ने बताया कि इस मंदिर की विशेष मान्यता है. यहां माता बगलामुखी दस महा विद्या जो तंत्र रूप में आती है. दस भुजा में विराजमान है, जो अपने आप में अलौकिक और दिव्य है. ये इकलौता स्थान है, जहां हरिद्रा गणपति के साथ माता विराजमान रहती हैं. नवरात्रा में नौ दिन अखंड हवन चलता है. माता को गुरुवार को दही और हल्दी चढ़ाना चाहिए. यहां सहस्त्र दल यंत्र स्थापित हैं, जो भक्तों की प्रत्येक मनोकामना पूर्ण करती है.