मुजफ्फरपुर (बोचहां): मुजफ्फरपुर दरभंगा फोर लेन सड़क के भीखनपुर के पास ट्रक की ठोकर से एक साइकिल सवार मजदूर की मौत हो गई. मृतक व्यक्ति की पहचान बोचहां अंचल क्षेत्र के झपहां पंचायत के द्रोणपुर गांव निवासी 35 वर्षीय विनय ठाकुर के रुप में हुई है. सूचना पर अहियापुर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए एसकेएमसीएच अस्पताल भेज दिया. पुलिस मृतक की पत्नी के बयान पर अज्ञात वाहन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई में जुट गयी है.
ट्रक की चपेट में आने से मजदूर की मौत, 4 लाख का मिलेगा मुआवजा - बोचहां अंचल क्षेत्र
मुजफ्फरपुर में अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से एक शख्स की मौत हो गई. वहीं, इसके बाद राजस्व कर्मचारी रंजीत कुमार ने मौके पर पहुंचकर मृतक की पत्नी शिला देवी को चार लाख का चेक दिया.
मजदूरी करने जाने के दौरान हुई घटना
मृतक विनय ठाकुर अपने घर द्रोणपुर से मजदूरी करने निकला था. जहां हर रोज की तरह वह साइकिल से शहर की ओर जा रहा था. इसी बीच आधे रास्ते में ही तेज गति से आ रहे ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया. आनन-फानन में लोगों ने घायल को ईलाज के लिए अस्पताल लेने जाने का कोशिश की. लेकिन ले जाने से पहले घटनास्थल पर उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना पर उसके परिजनों में कोहराम मच गया.
मृतक के आश्रित को मिला सरकारी लाभ
सड़क दुर्घटना में साइकिल सवार मजदूर की मौत को लेकर जनप्रतिनिधियों ने इसकी सूचना अंचल प्रशासन को दी. जहां मुआवजा नहीं मिलने पर परिजनों की ओर से सड़क जाम की बात कही गई. इसी बीच बोचहां सीओ सत्येंद्र नारायण सिंह ने आपदा प्रबंधन विभाग कि ओर से चार लाख का चेक देने का आश्वासन दिया. इसके बाद राजस्व कर्मचारी रंजीत कुमार ने मृतक की पत्नी शिला देवी को चेक दिया. वहीं, बीडिओ ने भी मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना के तहद 20 हजार रुपये का चेक दिया.