मुजफ्फरपुर:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की सात निश्चय योजना में शामिल नल जल योजना (Nal Jal Scheme) के माध्यम से हर घर नल का जल उपलब्ध कराया गया है. वहीं कई जगहों पर आज भी नल जल योजना का काम पूरा नहीं हुआ है. मुजफ्फरपुर जिले के औराई प्रखंड के भरथुआ पंचायत के वार्ड संख्या-3 में नल जल योजना में गड़बड़ी की बात सामने आयी है. वहीं स्थानीय जनप्रतिनिधि चुनाव की तैयारी में जुटे हुए हैं.
ये भी पढ़ें:ये है ईमानदारी वाली पानी टंकी... कुछ भी हो जाए.. टूटेगी नहीं... दम है तो बना कर दिखाओ
भरथुआ पंचायत के वार्ड संख्या-3 के वार्ड मेंबर महेश मुखिया हैं, जो अपने पद पर पांच सालों से बने हुए हैं. लेकिन इसके बाद भी वार्ड में नल जल से लेकर अन्य सरकारी काम भी ठीक ढ़ंग से नहीं किया गया है. वार्ड 3 के कृपाली राय ने बताया कि नल जल का काम 4 वर्ष पहले किया गया था, लेकिन अब तक न नल ठीक से लगाया गया और जल का तो कहीं दर्शन भी नहीं है.
उन्होंने यह भी बताया कि वार्ड में करीब 150 घर ऐसे हैं जो नल-जल के पानी से वंचित हैं. वार्ड नंबर तीन के ही रामाश्रय शाह और चंदेश्वर राय ने बताया कि इस वार्ड में डेढ़ सौ घर ऐसे हैं, जिसमें पानी के कहीं दर्शन नहीं है. उन्होंने यह भी कहा की वार्ड मेंबर और सचिव बिचौलियों के साथ मिलकर काम करते हैं. यहां अब तक काम अधर में लटका हुआ है. जबकि जनप्रतिनिधि चुनाव की तैयारी में जुटे हुए हैं.
ये भी पढ़ें:नल जल योजना में डिप्टी CM के परिजनों को मिला करोड़ों का ठेका, बोले कांग्रेस सांसद- तारकिशोर को नीतीश करें बर्खास्त